हमारी रोजमर्रा की आदतों के साथ-साथ कुछ धार्मिक आदतें ऐसी भी होती हैं, जो उम्र कम करती हैं। अगर इन आदतों को बदलेंगे, तो उम्र भी बढ़ेगी और खुश भी रहेंगे। हिंदू धर्मशास्त्रों में ऐसी कई बातों का उल्लेख मिलता है, जो हमारी उम्र से जुड़ा है। इन बातों का पालन या उल्लंघन करने से हमारी उम्र पर भी असर पड़ता है। महाभारत के अनुशासन पर्व के अनुसार, जो लोग धर्म की नीतियों का उल्लंघन करते हैं, ऐसे लोगों की आयु कम होती है। महाभारत में कहा गया है कि जो लोग धार्मिक मर्यादाओं का पालन करते हैं और सत्य का साथ नहीं छोड़ते, उनकी उम्र सामान्य लोगों के मुकाबले ज्यादा होती है।
बदल डालें ये 10 आदतें वरना यमराज हो सकते हैं नाराज, शास्त्रों में है उल्लेख
मीनाक्षी 'मनु'
Updated Wed, 16 May 2018 09:39 AM IST
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X