किसी भी व्यक्ति के जीवन में तरक्की का संबंध ग्रहों के चाल पर निर्भर होता है। ग्रहों की चाल से व्यक्ति की कुंडली में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का असर दिखता है। ज्योतिष शास्त्र में घर के हर हिस्से और महत्वपूर्ण चीजों का विशेष योगदान रहता है। ज्योतिष के अनुसार जीवन में अच्छा और बुरा समय का संबंध व्यक्ति के जूतों पर भी निर्भर करता है।
ज्योतिष: कंगाली दूर करने और खुशहाली लाने का राज छिपा होता है आपके जूतों में, जानिए कैसे
किसी को बताए बगैर करें ये उपाय
यदि आपकी कुंडली में शनि को लेकर कोई दोष है या फिर शनि की ढैय्या अथवा साढ़ेसाती चल रही है तो आप शनिवार के दिन बगैर किसी को बताए अपना काले रंग का चमड़े का जूता या चप्पल मंदिर के प्रवेश द्वार पर उतार कर चले आएं। शनि देवता से जुड़ा यह प्रयोग शनि के कारण हो रही समस्याओं को दूर करके निश्चित रूप से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।
जूते चोरी होने पर न हो निराश
यदि मंदिर में चप्पल या जूता चोरी हो जाए तो आप परेशान न हों क्योंकि ज्योतिष के अनुसार यह आपके जीवन में शुभ संकेत है। यदि आपके फुटवियर शनिवार को चोरी होते हैं तो यह और भी शुभ है। ज्योतिष के अनुसार ऐसा होने पर शनि दोष से राहत मिलती है।
फटे जूतों से करें तौबा
किसी भी विशेष काम मसलन नौकरी के लिए इंटरव्यू, बेटे या बेटी के रिश्ते की बात करते जाते समय, लंबी यात्रा आदि में जाते समय भूलकर भी फटे हुए जूते न पहनें। ऐसे फुटवियर आपके कार्य की सफलता में बाधक बनते हैं।
दरवाजे पर न उतारें जूते
कभी भी भूलकर अपने घर की देहरी पर जूते उतारें और न ही अपने यहां आने वाले अतिथियों को ऐसा करने दें। घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर रखे जूते आपके सौभाग्य और समृद्धि को प्रभावित करते हैं।

कमेंट
कमेंट X