Vastu Tips For Water Leakage In Home: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को बहुत ही महत्वपूर्ण और खास माना जाता है, जिसमें घर से जुड़े कई नियमों का जिक्र भी किया गया है। इसलिए लोग घर बनवाने से लेकर घर में चीजों के रखने तक में वास्तु के नियमों का पालन करते हैं। घर एक ऐसा स्थान होता है, जहां ऊर्जा का संचार सबसे शुद्ध और सकारात्मक माना जाता है। इसलिए इसे हमेशा साफ-सुथरा और नियमों के अनुसार रखना जरूरी होता है। वास्तु शास्त्र में घर में लगे नलों या टंकी से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं। जिसमें बाथरूम या रसोई के नल और टंकी को बंद करने के बाद भी अगर पानी की बूंदे गिरती हैं तो इसका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।
{"_id":"6943b5184efa19e11c01d1b8","slug":"vastu-tips-for-water-leakage-in-home-bring-negative-energy-and-effect-money-vastu-shastra-water-tap-2025-12-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vastu Tips: घर में टपकता नल ला सकता है तंगी, वास्तु से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Vastu Tips: घर में टपकता नल ला सकता है तंगी, वास्तु से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सोनिया चौहान
Updated Thu, 18 Dec 2025 02:22 PM IST
सार
Water Tap Vastu Tips: घर में मौजूद छोटी-छोटी चीजें भी आपके जीवन को प्रभावित करती हैं। जिनका ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है। बाथरूम या रसोई के नल और टंकी को बंद करने के बाद भी अगर पानी की बूंदे गिरती हैं तो ये नकारात्मक ऊर्जा का सकेंत हो सकता है।
विज्ञापन
नल से टपकते पानी से जुड़ा वास्तु
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
टपकते नल से जुड़ा वास्तु
- फोटो : Adobe stock
धन एवं पैसे का पानी की तरह बहना
घर के नल या टंकी से पानी का टपकते रहना, घर से धन एवं पैसे के पानी की तरह बहने का सकेंत देता है। वास्तु के अनुसार, अगर आपके घर का नल या टंकी से भी पानी टपकता रहता है तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए अन्यथा पानी की तरह ही घर का धन एवं पैसा भी बहता जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वास्तु टिप्स
- फोटो : Adobe stock
धन का अधिक खर्च होना
पानी का बहना संकेत देता है कि कहीं न कहीं धन खर्च अधिक हो रहा है। वास्तु के अनुसार, यह इससे घर में धन नहीं टिकता और आर्थिक हानि का अंदेशा होता है।
पानी का बहना संकेत देता है कि कहीं न कहीं धन खर्च अधिक हो रहा है। वास्तु के अनुसार, यह इससे घर में धन नहीं टिकता और आर्थिक हानि का अंदेशा होता है।
Vastu Tips For Bathroom: बाथरूम में रखें इन बातों का विशेष ध्यान, बनी रहेगी सुख-शांति और सकारात्मकता
Vastu Tips: बाथरूम में शीशे का होना शुभ या अशुभ, वास्तु से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र
- फोटो : Freepik
किचन में नल का टपकना
घर के किचन का नल अगर लगातार टपकता है तो ज्यादा अशुभ माना जाता है। वास्तु के अनुसार, किचन में अग्रि का वास होता है, जहां आग और पानी एक साथ हो जाएं तो परेशानी और और फिजूल खर्च बढ़ने लगता है।
विज्ञापन
घर के नल से जुड़े वास्तु नियम
- फोटो : Adobe Stock
घर में पानी की टंकी रखने की सही दिशा
उत्तर पूर्व दिशा पानी का टंकी रखने के लिए शुभ मानी जाती है। वास्तु के अनुसार, इस दिशा में पानी का स्थान होने से धन और आर्थिक समृद्धि आती है। जबकि दक्षिण-पश्चिम दिशा में पानी की टंकी का होना अशुभ माना गया है। इस दिशा में पानी का स्थान होने से घर में कर्जा संबंधित परेशानियां आ सकती हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर पूर्व दिशा पानी का टंकी रखने के लिए शुभ मानी जाती है। वास्तु के अनुसार, इस दिशा में पानी का स्थान होने से धन और आर्थिक समृद्धि आती है। जबकि दक्षिण-पश्चिम दिशा में पानी की टंकी का होना अशुभ माना गया है। इस दिशा में पानी का स्थान होने से घर में कर्जा संबंधित परेशानियां आ सकती हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X