जीवन में परेशानियां तो चलती ही रहती हैं। कहा जाता है कि संघर्ष करने का नाम ही जीवन है लेकिन कई बार जीवन में उठापटक कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है जिसका कारण भी कई बार समझ ही नहीं आता है। यदि आपको भी कुछ इस तरह की परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है तो इसके पीछे आपके घर में किसी प्रकार से की गई वास्तु की गलतियां भी हो सकती हैं। वास्तु में घर के निर्माण से लेकर साज-सजावट तक के लिए नियम बताए गए हैं यदि इन नियमों का ध्यान न रखा जाए तो व्यक्ति को जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वास्तु के अनुसार कुछ ऐसी तस्वीरे होती हैं जिन्हें घर में नहीं लगाना चाहिए। इन तस्वीरों को घर में लगाने से आपके जीवन में कलह-क्लेश और दुर्भाग्य को आमंत्रण मिलता है। यदि आपके घर में ये तस्वीरे लगी हुई हैं तो इन्हें तुरंत हटा देना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी हैं वे तस्वीरे।
घर में भूलकर भी न लगाएं ये तस्वीरें, बना रहता है कलह-क्लेश और दुर्भाग्य
वैसे तो नटराज भगवान शिव का ही एक रूप है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नटराजन की मूर्ति नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इसमें भगवान शिव तांडव की मुद्रा में हैं और इन्हें विध्वंस का प्रतीक माना गया है। यही कारण है कि वास्तु में घर में नटराज की मूर्ति या फिर तस्वीर लगाने को मना किया जाता है।
कई बार लोग अपने घर में सुंदर तस्वीरे लगाते हैं लेकिन उनमें बने चित्रण पर ध्यान नहीं देते हैं या फिर शौक के कारण भी कई लोग टाइटैनिक आदि की तस्वीर भी घर में लाकर लगा लेते हैं लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कभी भी डूबती नाव या जहाज की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। ये तस्वीर नकारात्मकता लाती हैं। इससे आपके कार्यक्षेत्र पर प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए भूलकर भी अपने घर में ऐसी तस्वीरे नहीं लगानी चाहिए।
बच्चों की तस्वीरे हर किसी को पसंद होती हैं खासतौर पर यदि निसंतान दंपति बच्चों की तस्वीर अपने कमरे में लगाते हैं तो यह शुभ मानी जाती हैं लेकिन वास्तु शास्त्र कहता है कि कभी भी रोते हुए बच्चे की तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए। बच्चों को सौभाग्य का सूचक माना जाता है लेकिन रोते हुए बच्चे की तस्वीर दुर्भाग्य का कारण बन सकती है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कभी भी हिंसात्मक अस्त्र-शस्त्र या युद्ध से संबंधित तस्वीरे नहीं लगानी चाहिए। घर में महाभारत की तस्वीर लगाने के भी मना किया जाता है। ये तस्वीरे घर में कलह-क्लेश के बढ़ाती हैं। माना जाता है कि महाभारत की तस्वीर घर में लगाने से भाईयों के बीच अलगाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

कमेंट
कमेंट X