Vastu Tips of Marriage: ज्योतिष गणना के अनुसार 14 जनवरी 2025 को सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जिसके बाद एक बार फिर घरों में शहनाइयों की गूंज उठ चुकी हैं। आसान शब्दों में समझा जाए तो नववर्ष में एक बार फिर शादी के लिए शुभ तिथियां आ चुकी हैं, इन तिथियों और मुहूर्त के अनुसार शादी करने पर जातक के जीवन में खुशियों का वास होता है, इतनी ही नहीं वैवाहिक जीवन भी सुखमय होता है।
{"_id":"678a05976b440f9e0c0dee88","slug":"vastu-tips-for-marriage-five-remedies-to-overcome-marriage-obstacles-vastu-upay-vivah-yog-ke-liye-2025-01-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vastu Tips of Marriage: विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए जरूर करें ये पांच वास्तु उपाय","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Vastu Tips of Marriage: विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए जरूर करें ये पांच वास्तु उपाय
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Fri, 17 Jan 2025 01:05 PM IST
सार
Vastu Tips of Marriage: ज्योतिष गणना के अनुसार 14 जनवरी 2025 को सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जिसके बाद एक बार फिर घरों में शहनाइयों की गूंज उठ चुकी हैं।
विज्ञापन
Vastu Tips of Marriage
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
Vastu Tips of Marriage
- फोटो : अमर उजाला
विवाह के लिए पांच वास्तु उपाय
- वास्तु के अनुसार आप जिस भी पलंग पर सोते हैं, उसके नीचे या आसपास बेकार की चीजों को न रखें, खासतौर पर लोहे का कोई सामान नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि इस वास्तु उपाय को करने से शादी में आ रही बाधाएं समाप्त हो सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vastu Tips of Marriage
- फोटो : Freepik
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार के दिन शिवलिंग की पूजा करें। पूजा के समय श्वेतार्क के फूल और उसके पत्ते पर राम लिखकर महादेव को अर्पित करें। इससे शीघ्र विवाह के योग का निर्माण होता है।
- वास्तु के अनुसार सप्ताह का गुरुवार दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन उनकी आराधना करें, इतनी ही नहीं दो आटे के पेड़े बनाकर उसमें हल्दी लगाएं, इसके बाद इसे गाय को खिला दें, कहा जाता है कि ऐसा करने पर शादी-विवाह में आ रही परेशानियां समाप्त होने लगती हैं।
Vastu Tips of Marriage
- फोटो : Adobe Stock
- वास्तु के अनुसार जिस भी जातक की शादी में बार-बार अड़चनें आ रही हैं, उसे गुप्त दान करना चाहिए। ऐसा करने से पर सभी दोष से छुटकारा पाया जा सकता है, क्योंकि दान से जातक के भाग्य में वृद्धि होती हैं।
विज्ञापन
Vastu Tips of Marriage
- फोटो : Adobe Stock
- ज्योतिष शास्त्र में हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से जोड़ा जाता है, और इसकी स्थिति मजबूत होने पर विवाह के योग बनते हैं। ऐसे में गुरुवार के दिन हल्दी के पानी में स्नान करना चाहिए, ऐसी करने पर विवाह के योग का निर्माण होता है, इस दौरान पीले कपड़े में बंधी हल्दी की गांठ को बिस्तर के नीचे रख कर भी सो सकते हैं। मान्यता है कि वास्तु के इस उपाय को करने पर देवगुरु बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती हैं।
Vastu Shastra for Financial Prosperity: सुख समृद्धि के लिए करें ये वास्तु उपाय, धन धान्य से भर जाएगा घर
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X