{"_id":"5c5006b0bdec2273771f2936","slug":"vastu-tips-peacock-feather-removes-all-type-of-grah-dosh","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"10 रुपये के इस उपाय से दूर होते हैं हर तरह के ग्रह-दोष, एक बार जरूर आजमाएं","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
10 रुपये के इस उपाय से दूर होते हैं हर तरह के ग्रह-दोष, एक बार जरूर आजमाएं
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: Ayush Jha
Updated Tue, 29 Jan 2019 04:52 PM IST
विज्ञापन
मोरपंख
- फोटो : अमर उजाला
वास्तुशास्त्र में मोर पंख को विशेष दर्जा प्राप्त है। ऐसा माना जाता है कि मोर-पंख में सभी देवी-देवताओं और नौ ग्रहों का वास होता है। मोर पंख को यदि घर में सही ढंग से रखा जाए तो घर के वास्तुदोष के साथ ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं। आइए जानते हैं मोर पंख से जुड़े कुछ उपायों के बारे में...
Trending Videos
सुर्य देव
- फोटो : अमर उजाला
सूर्य दोष शांति के लिए: रविवार के दिन नौ मोर पंख लेकर और पंख के नीचे विशेष कर मैरून रंग का धागा बांध लें, इसके बाद इसे एक थाली में पंखों के साथ नौ सुपारियां रखते हुए उस पर गंगाजल छिड़के और 21 बार इस मंत्र का जाप करें- ॐ सूर्याय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:.। इसके बाद आप सूर्य देवता को दो नारियल करें। इससे आपकी कुंडली में सूर्य से संबंधित दोषों से छुटकारा मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंद्र देव
- फोटो : अमर उजाला
चंद्र दोष शांति के लिए : सोमवार को आठ मोर पंख को लेकर, पंख के नीचे सफेद रंग का धागा बांध लें, जिसके बाद इसकों एक थाली में रखकर इसके साथ आठ सुपारियां भी रखें, इस पर गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें. ॐ सोमाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:. इसके साथ पान के पांच पत्ते चंद्रमा को अर्पित करते हुए, सफेद बर्फी का प्रसाद चढ़ाएं। इस प्रकिया से चंद्र दोष से निवारण मिलेगा।
मंगल देव
- फोटो : अमर उजाला
मंगल दोष शांति के लिए: मंगलवार को सात मोर पंख लेकर उसके नीचे लाल रंग का धागा बांध ले, थाली में मोर-पंख के साथ सात सुपारियां रखें। थाली पर गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जाप करें- ॐ भू पुत्राय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:.। इसके साथ पीपल के दो पत्तों पर चावल रखकर मंगल ग्रह को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं। इस विधि को करने से मंगल दोष आपके जीवन से दूर हो जाएगा।
विज्ञापन
बुध देव
- फोटो : अमर उजाला
बुध दोष शांति के लिए: बुधवार को छ: मोर पंख लेकर, पंख के नीचे हरे रंग का धागा बांध लें। धागे से बंधे पंख को एक थाली में छ: सुपारियां रखें गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जाप करें।ॐ बुधाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:.। इस प्रकिया के बाद आपको जामुन बुध ग्रह को अर्पित करना है, साथ ही केले के पत्ते पर जामुन को रखकर मीठी रोटी का प्रसाद चढ़ा दे।

कमेंट
कमेंट X