{"_id":"691f3268fcee09c6b2058d7f","slug":"affordable-and-best-middleweight-bikes-in-india-know-price-features-specifications-2025-11-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Middleweight Bikes: 2025 में भारत में सबसे किफायती मिडिलवेट बाइक, ये हैं जाने-माने ब्रांड्स के टॉप-5 मॉडल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Middleweight Bikes: 2025 में भारत में सबसे किफायती मिडिलवेट बाइक, ये हैं जाने-माने ब्रांड्स के टॉप-5 मॉडल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 20 Nov 2025 08:54 PM IST
सार
भारत में मिडलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यहां हम आपको भारत में उपलब्ध टॉप 5 सबसे किफायती मिडलवेट मोटरसाइकिलों के बारे में बता रहे हैं। जो अलग-अलग कैटेगरी में बेहतरीन विकल्प मानी जा रही हैं।
विज्ञापन
2025 Triumph Trident 660
- फोटो : Triumph Motorcycles
भारत में मिडलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। खासकर उन राइडर्स के बीच जो पावर, प्रीमियम तकनीक और लंबी दूरी की क्षमताओं का संतुलन चाहते हैं, वह भी किफायती कीमत पर। 2025 में कई बड़ी कंपनियों ने ऐसे मॉडल पेश किए हैं जो प्रदर्शन और फीचर्स के मामले में अपनी श्रेणी में बेहद मजबूत हैं।
Trending Videos
Royal Enfield Himalayan
- फोटो : Royal Enfield
Royal Enfield Himalayan 450 - 3.05 लाख रुपये
परफॉर्मेंस बाइक के लिए मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) की Himalayan 450 (हिमालयन 450) इस समय भारत की सबसे सस्ती मिडलवेट ADV बाइक है। Himalayan 411 के मुकाबले इसमें नया बॉडीवर्क, अपडेटेड फ्रेम और आधुनिक टेक्नोलॉजी दी गई है।
यह 452 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से पॉवर लेती है, जो 39.4 bhp और 40 Nm आउटपुट देती है। छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह इंजन बेहतरीन टूरिंग क्षमता प्रदान करता है। इसमें 43 mm USD फोर्क्स, 200 mm ट्रैवल वाला मोनोशॉक, और 21-इंच/17-इंच वायर-स्पोक्ड ट्यूबलेस व्हील्स मिलते हैं, जो कठिन रास्तों के लिए इसे आदर्श बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - Bengaluru Traffic: कर्नाटक सरकार की अनोखी योजना, बंगलूरू ट्रैफिक कम करने के लिए कंपनियों को प्रोत्साहन
परफॉर्मेंस बाइक के लिए मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) की Himalayan 450 (हिमालयन 450) इस समय भारत की सबसे सस्ती मिडलवेट ADV बाइक है। Himalayan 411 के मुकाबले इसमें नया बॉडीवर्क, अपडेटेड फ्रेम और आधुनिक टेक्नोलॉजी दी गई है।
यह 452 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से पॉवर लेती है, जो 39.4 bhp और 40 Nm आउटपुट देती है। छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह इंजन बेहतरीन टूरिंग क्षमता प्रदान करता है। इसमें 43 mm USD फोर्क्स, 200 mm ट्रैवल वाला मोनोशॉक, और 21-इंच/17-इंच वायर-स्पोक्ड ट्यूबलेस व्हील्स मिलते हैं, जो कठिन रास्तों के लिए इसे आदर्श बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - Bengaluru Traffic: कर्नाटक सरकार की अनोखी योजना, बंगलूरू ट्रैफिक कम करने के लिए कंपनियों को प्रोत्साहन
विज्ञापन
विज्ञापन
BSA Gold Star 650
- फोटो : BSA Motorcycles
BSA Gold Star - 3.10 लाख रुपये
BSA Gold Star 650 (बीएसए गोल्ड स्टार 650) भारत की सबसे किफायती मिडलवेट क्रूजर बाइक है। 1938-63 के बीच आइकॉनिक रही इस मोटरसाइकिल को Classic Legend (क्लासिक लीजेंड) ने आधुनिक रूप में फिर लॉन्च किया है।
इसमें 652 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 45 bhp और 55 Nm टॉर्क पैदा करता है। यह अपने सेगमेंट में सबसे दमदार सिंगल-सिलेंडर इंजनों में से एक। इस क्रूजर में 41 mm टेलिस्कोपिक फोर्क, ट्विन शॉक एब्ज़ॉर्बर्स, और 18/17-इंच वायर स्पोक रिम्स दिए गए हैं। साथ ही 320 mm फ्रंट और 255 mm रियर डिस्क तथा डुअल-चैनल ABS मिलता है।
यह भी पढ़ें - Best Selling Cars: भारत में नई बेस्ट-सेलर सब-4 मीटर नहीं, अब 10 लाख रुपये से सस्ती कारें बन रहीं पहली पसंद
BSA Gold Star 650 (बीएसए गोल्ड स्टार 650) भारत की सबसे किफायती मिडलवेट क्रूजर बाइक है। 1938-63 के बीच आइकॉनिक रही इस मोटरसाइकिल को Classic Legend (क्लासिक लीजेंड) ने आधुनिक रूप में फिर लॉन्च किया है।
इसमें 652 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 45 bhp और 55 Nm टॉर्क पैदा करता है। यह अपने सेगमेंट में सबसे दमदार सिंगल-सिलेंडर इंजनों में से एक। इस क्रूजर में 41 mm टेलिस्कोपिक फोर्क, ट्विन शॉक एब्ज़ॉर्बर्स, और 18/17-इंच वायर स्पोक रिम्स दिए गए हैं। साथ ही 320 mm फ्रंट और 255 mm रियर डिस्क तथा डुअल-चैनल ABS मिलता है।
यह भी पढ़ें - Best Selling Cars: भारत में नई बेस्ट-सेलर सब-4 मीटर नहीं, अब 10 लाख रुपये से सस्ती कारें बन रहीं पहली पसंद
2025 Kawasaki Ninja 500
- फोटो : Kawasaki
Kawasaki Ninja 500 - 5.66 लाख रुपये
Kawasaki (कावासाकी) की Ninja 500 (निंजा 500) कंपनी की सबसे किफायती मिडलवेट स्पोर्ट्स बाइक है। यह Ninja 300 से ऊपर स्थित है और Aprilia RS 457 जैसी बाइक्स को टक्कर देती है। इसमें 451 cc पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 45 bhp और 42.6 Nm टॉर्क पैदा करता है।
बाइक में ट्रेलिस फ्रेम, 41 mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स, और गैस-चार्ज्ड रियर शॉक दिया गया है। 17-इंच अलॉय व्हील्स पर यह 310 mm फ्रंट डिस्क और 220 mm रियर डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें - Toyota Recall: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर वापस मंगाई गईं, जानें कारण और किन मॉडलों पर पड़ा असर
Kawasaki (कावासाकी) की Ninja 500 (निंजा 500) कंपनी की सबसे किफायती मिडलवेट स्पोर्ट्स बाइक है। यह Ninja 300 से ऊपर स्थित है और Aprilia RS 457 जैसी बाइक्स को टक्कर देती है। इसमें 451 cc पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 45 bhp और 42.6 Nm टॉर्क पैदा करता है।
बाइक में ट्रेलिस फ्रेम, 41 mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स, और गैस-चार्ज्ड रियर शॉक दिया गया है। 17-इंच अलॉय व्हील्स पर यह 310 mm फ्रंट डिस्क और 220 mm रियर डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें - Toyota Recall: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर वापस मंगाई गईं, जानें कारण और किन मॉडलों पर पड़ा असर
विज्ञापन
Honda NX500
- फोटो : Honda
Honda NX500 - 6.33 लाख रुपये
Honda NX500 (होंडा एनएक्स5000) एक और लोकप्रिय मिडलवेट ADV बाइक है जिसकी कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरू होती है। यह 471 cc ट्विन इंजन से 46.9 bhp और 43 Nm आउटपुट देती है।
इसमें शोवा की 41 mm बिग पिस्टन USD फोर्क, पांच-स्टेप प्रीलोड वाले मोनोशॉक, और 19/17-इंच अलॉय सेटअप मिलता है। ब्रेकिंग के लिए 296 mm ड्यूल फ्रंट डिस्क और 240 mm रियर डिस्क उपलब्ध हैं। बाइक में 5-इंच TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, मीडिया कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और फुल LED लाइटिंग मिलती है।
यह भी पढ़ें - Porsche Cayenne Electric: पोर्शे कैयेन इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च, जानें इस पावरफुल एसयूवी की कीमत और फीचर्स
Honda NX500 (होंडा एनएक्स5000) एक और लोकप्रिय मिडलवेट ADV बाइक है जिसकी कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरू होती है। यह 471 cc ट्विन इंजन से 46.9 bhp और 43 Nm आउटपुट देती है।
इसमें शोवा की 41 mm बिग पिस्टन USD फोर्क, पांच-स्टेप प्रीलोड वाले मोनोशॉक, और 19/17-इंच अलॉय सेटअप मिलता है। ब्रेकिंग के लिए 296 mm ड्यूल फ्रंट डिस्क और 240 mm रियर डिस्क उपलब्ध हैं। बाइक में 5-इंच TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, मीडिया कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और फुल LED लाइटिंग मिलती है।
यह भी पढ़ें - Porsche Cayenne Electric: पोर्शे कैयेन इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च, जानें इस पावरफुल एसयूवी की कीमत और फीचर्स