सब्सक्राइब करें

Thar पर रार: ऑफ-रोड SUV के टीजर पर मचा बवाल, आमने-सामने आईं Mahindra और Jeep

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Sat, 15 May 2021 12:27 PM IST
विज्ञापन
Jeep moves court over design after New Mahindra Thar teaser launch in Australia
Mahindra Thar vs Jeep Wrangler - फोटो : For Refernce Only

ऑफरोडर महिंद्रा थार को लेकर एक नई जंग शुरू हो गई है। थार की निर्माता कंपनी महिंद्रा और जीप निर्माता फिएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल्स दोनों आमने-सामने आ गई हैं। दोनों कंपनियों के बीच झंगड़ा सेकंड जनरेशन थार के एक टीजर को लेकर शुरू हुआ है। महिंद्रा थार को पिछले साल लॉन्च किया गया था और यह कार भारतीय बाजार में सुपरहिट साबित हुई है। इसके कई वैरिएंट्स का वेटिंग पीरियड एक साल को पार कर चुका है।

loader
Trending Videos
Jeep moves court over design after New Mahindra Thar teaser launch in Australia
Jeep Wrangler - फोटो : Jeep India

टीजर पर मचा बवाल

दरअसल हाल ही में महिंद्रा ने दूसरी पीढ़ी की थार का टीजर एडवरटाइजमेंट आस्ट्रेलिया में जारी किया था। इस टीजर के जारी होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है थार को वहां भी लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस टीजर के जारी होने के बाद इंटली-अमेरिकन कंपनी फिएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) ने महिंद्रा के खिलाफ आस्ट्रेलिया के फेडरल कोर्ट में एक शिकायत दर्ज करा दी कि नई थार की डिजाइन उसकी ऑफरोडर एसयूवी रेंगलर से मिलता जुलता है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Jeep moves court over design after New Mahindra Thar teaser launch in Australia
Mahindra Thar vs Jeep Wrangler rear - फोटो : For Refernce Only

वेटिंग पीरियड 11 महीने से ज्यादा

अपनी शिकायत में एफसीए ने लिखा है कि थार का डिजाइन उसकी पुरानी रेंगलर से काफी कुछ मेल खाता है और मांग की है कि थार को आस्ट्रेलिया में लॉन्च करने की अनुमति न दी जाए। वहीं महिंद्रा ने अपना जवाब दाखिल करते हुए अदालत को बताया है कि फिलहाल उसका अपनी कार के मौजूदा मॉडल को आस्ट्रेलिया में लॉन्च करने का कोई इरादा नहीं है। वहीं उसने इस पर भी रजामंदी दिखाई है कि अगर वह नई थार को आस्ट्रेलिया में लॉन्च करती है, तो एफसीए को 90 दिनों का नोटिस पीरियड देगी। इस मामले की अगली सुनवाई 20 मई को है।

महिंद्रा से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि फिलहाल कंपनी का नई जनरेशन थार को आस्ट्रेलिया या किसी अन्य विदेशी बाजार में लॉन्च करने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि कंपनी जानती है कि भारत में उसकी एसयूवी की काफी मांग है और उसका वेटिंग पीरियड 11 महीने से ज्यादा है। हालंकि महिंद्रा पुरानी पीढ़ी की थार की बिक्री दक्षिण अफ्रिका में जारी रखेगी।
 

Jeep moves court over design after New Mahindra Thar teaser launch in Australia
Mahindra Roxor - फोटो : for Reference Only

महिंद्रा रॉक्सर को लेकर भी खिचीं थीं तलवारें

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि दोनों कंपनियां अदालत में आमने-सामने आई हों। इससे पहले एफसीए ने अमेरिकी अदालत में महिंद्रा एंड महिंद्रा के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। तब कंपनी ने अमेरिकी बाजार में महिंद्रा रॉक्सर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। महिंद्रा थार जैसी दिखने वाली रॉक्सर का डिजाइन पुरानी पीढ़ी की जीप या विली सीजे सीरीज से मिलता जुलता है। वहीं मुकदमे के बाद कंपनी ने इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किया था और अभी भी उत्तरी अमेरिका में बेच रही है।

 

विज्ञापन
Jeep moves court over design after New Mahindra Thar teaser launch in Australia
Mahindra Thar 2020 at Showroom - फोटो : For Refernce Only

थार की एक्स-शोरूम कीमत 12.10 लाख रुपये से 14.15 लाख रुपये तक

नई पीढ़ी की थार 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन और 2.2 लीटर mStallion टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। डीजल इंजन 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है, वहीं पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर और 300 एनएम (320 एनएम ऑटोमैटिक) का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं, साथ ही 4X4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलता है। भारत में महिंद्रा थार की एक्स-शोरूम कीमत 12.10 लाख रुपये से 14.15 लाख रुपये तक है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed