सब्सक्राइब करें

महिन्द्रा एक्सयूवी 300 का आ सकता है एडवांस वर्जन, ये हो सकता है नाम

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Harendra Chaudhary Updated Fri, 28 Dec 2018 07:03 PM IST
विज्ञापन
Mahindra Xuv300 could be launch in 7 seater suv named as Mahindra XUV400
Mahindra XUV300

महिन्द्रा ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड 5 सीटर एक्सयूवी 300 से पर्दा उठाया है। नई एक्सयूवी को 15 फऱवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। महिन्द्रा की तरफ से जारी एक्सयूवी 300 की पिक्चर्स ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। वहीं अब महिन्द्रा इस एक्सयूवी का का 7 सीटर वर्जन भी लॉन्च करेगी, जिसका नाम ‘एक्सयूवी 400’ रख सकती है।

loader

 

Trending Videos

रेनो कैप्चर और हुंडई क्रेटा को चुनौती

Mahindra Xuv300 could be launch in 7 seater suv named as Mahindra XUV400
Mahindra XUV300

महिन्द्रा एक्सयूवी 300 के जरिए मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इको स्पोर्ट और टाटा नेक्सन को टक्कर देगी। तो वहीं 7 सीटर एक्सयूवी के जरिए रेनो कैप्चर और हुंडई क्रेटा को चुनौती देने की योजना है। वहीं 7 सीटर एक्सयूवी की लंबाई एक्सयूवी300 से ज्यादा होगी। माना जा रहा है कि ‘एक्सयूवी 400’ के जरिए एक्सयूवी 300 और एक्सयूवी 500 के बीच के गैप को भरा जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

सांगयोग टिवोली से इंस्पायर्ड

Mahindra Xuv300 could be launch in 7 seater suv named as Mahindra XUV400
सांगयांग टिवोली

महिन्द्रा एक्सयूवी 300 सांगयोग टिवोली के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसे इंटरनेशनल मार्केट में बेचा जाता है। वहीं टिवोली का लॉन्ग व्हील बेस वर्जन भी आता है, जिसमें ज्यादा बूट स्पेस और केबिन स्पेस मिलता है। वहीं खबरें यह भी हैं कि 7 सीटर वर्जन का नाम एक्सयूवी 300 प्लस रखा जा सकता है। हालांकि महिन्द्रा का 7 सीटर वर्जन 4 मीटर से लंबा होगा, लेकिन इसकी कीमत रेनो कैप्चर औरर हुंडई डस्टर के बराबर होगी।
 

पहली बार डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम

Mahindra Xuv300 could be launch in 7 seater suv named as Mahindra XUV400
सांगयांग टिवोली

महिन्द्रा एक्सयूवी 300 में इस सेगमेंट में पहली बार डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम एसी के अलावा, फोर व्हील डिस्क ब्रेक, 7 एयरबैग्स, सनरूफ, 17 इंच अलॉय व्हील के अलावा लेटेस्ट टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देगी।
 

विज्ञापन

7 सीटर वर्जन की कीमत 11 लाख से 16 लाख रुपए तक

Mahindra Xuv300 could be launch in 7 seater suv named as Mahindra XUV400
महिन्द्रा एक्सयूवी300

महिन्द्रा 300 की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रुपए से 11 लाख रुपए के बीच होगी। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि 7 सीटर वर्जन की कीमत 11 लाख से 16 लाख रुपए के बीच हो सकती है। 7 सीटर महिन्द्रा एक्सयूवी में वही इंजन हो सकता है, जो मराजो में दिया गया है। मराजो का 1.5 लीटर का डी15 डीजल इंजन 123 पीएस की पॉवर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी होगा।  
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed