
{"_id":"619ccb14ae21ba230f6a9a2e","slug":"mg-astor-delivery-news-mg-astor-delivery-status-mg-astor-features-price-specifications","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MG Astor: एमजी की दमदार एसयूवी एस्टर की डिलीवरी पर आई यह जानकारी, देखें कंपनी का वीडियो संदेश","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
MG Astor: एमजी की दमदार एसयूवी एस्टर की डिलीवरी पर आई यह जानकारी, देखें कंपनी का वीडियो संदेश
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 23 Nov 2021 04:35 PM IST
सार
सेमीकंडक्टर चिप की चल रही कमी ने MG Astor एसयूवी की डिलीवरी की तारीखों पर असर डाला है। एमजी मोटर ने अक्तूबर के महीने में एमजी एस्टर को लॉन्च किया था।
विज्ञापन

MG Astor
- फोटो : MG Motor
सेमीकंडक्टर चिप की चल रही कमी ने MG Astor एसयूवी की डिलीवरी की तारीखों पर असर डाला है। एमजी मोटर ने अक्तूबर के महीने में एमजी एस्टर को लॉन्च किया था। एमजी मोटर ने बताया है कि उसके सभी आपूर्तिकर्ताओं को सेमीकंडक्टर की कमी का सामना करना पड़ रहा है और इसलिए कारों के उत्पादन के साथ-साथ उनकी डिलीवरी को भी झटका लगा है।

Trending Videos

MG Astor
- फोटो : MG
कंपनी का वीडियो संदेश
MG Astor एसयूवी चार वेरिएंट्स - स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। वाहन निर्माता ने बताया कि स्टाइल और सुपर वेरिएंट को ऐसी मांगें मिलीं जो ब्रांड की अपेक्षाओं से ज्यादा थीं। कंपनी ने कहा कि ग्राहक एमजी एप, वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप पर कॉल करके डिलीवरी की स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। कंपनी ने जोर देकर कहा कि वह इस मुद्दे को हल करने की पूरी कोशिश कर रही है।
MG Astor एसयूवी चार वेरिएंट्स - स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। वाहन निर्माता ने बताया कि स्टाइल और सुपर वेरिएंट को ऐसी मांगें मिलीं जो ब्रांड की अपेक्षाओं से ज्यादा थीं। कंपनी ने कहा कि ग्राहक एमजी एप, वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप पर कॉल करके डिलीवरी की स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। कंपनी ने जोर देकर कहा कि वह इस मुद्दे को हल करने की पूरी कोशिश कर रही है।
We would continue improving on supplies. Request for some more patience🙏🏻 pic.twitter.com/Z5FBklKkQ4
— Rajeev Chaba (@rajeev_chaba) November 20, 2021
विज्ञापन
विज्ञापन

2021 MG Astor Launch
- फोटो : MG Motor
इंजन और पावर
एमजी एस्टर दो पेट्रोल इंजन और तीन ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है। दो इंजन विकल्पों में - ब्रिट डायनेमिक 220 टर्बो पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड एटी 140 PS का पावर और 220 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें दूसरा मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वीटीआई टेक पेट्रोल इंजन और 8-स्पीड सीवीटी है, जो 110 PS का पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
एमजी एस्टर दो पेट्रोल इंजन और तीन ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है। दो इंजन विकल्पों में - ब्रिट डायनेमिक 220 टर्बो पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड एटी 140 PS का पावर और 220 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें दूसरा मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वीटीआई टेक पेट्रोल इंजन और 8-स्पीड सीवीटी है, जो 110 PS का पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

2021 MG Astor
- फोटो : Team-BHP (For Reference Only)
शानदार इंटीरियर
एमजी मोटर का कहना है कि एमजी की इमोशनल डायनैमिज्म की ब्रिटिश डिजाइन फिलॉसफी एस्टर के लिए एकदम प्रीमियम और लक्जरियस एक्सपीरियंस लाती है, जो अपने जर्मन प्रतिस्पर्धियों को टक्कर दे रहा है। यह हाई सेगमेंट में पेश की जाने वाली कारों को भी टक्कर देती है। एस्टर के इंटीरियर्स को सॉफ्ट टच और प्रीमियम मैटीरियल से बनाया गया है।
एमजी मोटर का कहना है कि एमजी की इमोशनल डायनैमिज्म की ब्रिटिश डिजाइन फिलॉसफी एस्टर के लिए एकदम प्रीमियम और लक्जरियस एक्सपीरियंस लाती है, जो अपने जर्मन प्रतिस्पर्धियों को टक्कर दे रहा है। यह हाई सेगमेंट में पेश की जाने वाली कारों को भी टक्कर देती है। एस्टर के इंटीरियर्स को सॉफ्ट टच और प्रीमियम मैटीरियल से बनाया गया है।
विज्ञापन

MG Astor Launch
- फोटो : MG Motor
दमदार लुक और स्टाइल
पर्सनल एआई असिस्टेंट और फर्स्ट-इन-सेग्मेंट ऑटोनॉमस (लेवल 2) टेक्नोलॉजी के साथ भारत की पहली एसयूवी MG Astor (एमजी एस्टर) का आकर्षक लुक और स्टाइल आज के ग्राहकों के साथ बेहतर कनेक्शन बना रहा है। इसमें बोल्ड सेलेस्टियल ग्रिल है, जो सड़क पर अपनी अलग ही मौजूदगी दर्ज कराती है। एसयूवी में एक बेहद सौम्य और रेडी-फॉर-एक्शन स्टांस का पोज है, जिसमें जंप मारते लेपर्ड का शोल्डर लाइन है। एस्टर की इस एसयूवी के एलईडी हेड लैप्स में नौ क्रिस्ल डायमंड एलिमेंट्स है, जिसमें सूक्ष्म डिटेल के साथ एक बिल्कुल अलग हॉक-आई एक्सप्रेशन दिखता है।
पर्सनल एआई असिस्टेंट और फर्स्ट-इन-सेग्मेंट ऑटोनॉमस (लेवल 2) टेक्नोलॉजी के साथ भारत की पहली एसयूवी MG Astor (एमजी एस्टर) का आकर्षक लुक और स्टाइल आज के ग्राहकों के साथ बेहतर कनेक्शन बना रहा है। इसमें बोल्ड सेलेस्टियल ग्रिल है, जो सड़क पर अपनी अलग ही मौजूदगी दर्ज कराती है। एसयूवी में एक बेहद सौम्य और रेडी-फॉर-एक्शन स्टांस का पोज है, जिसमें जंप मारते लेपर्ड का शोल्डर लाइन है। एस्टर की इस एसयूवी के एलईडी हेड लैप्स में नौ क्रिस्ल डायमंड एलिमेंट्स है, जिसमें सूक्ष्म डिटेल के साथ एक बिल्कुल अलग हॉक-आई एक्सप्रेशन दिखता है।