
{"_id":"5edca75c8ebc3e9066317495","slug":"toyota-cars-price-list-in-india-2020-toyota-cars-price-list-2020-toyota-glanza-toyota-yaris-toyota-innova-toyota-fortuner-toyota-camry-toyota-vellfire-toyota-india-toyota-cars-in-india-toyota-motor-corporation-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Toyota ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें कितनी हुई महंगी","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Toyota ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें कितनी हुई महंगी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sun, 07 Jun 2020 02:07 PM IST
विज्ञापन

Toyota Innova and Toyota Fortuner
- फोटो : Amar Ujala
जापान की मल्टीनेशनल वाहन निर्माता कंपनी Toyota Motor Corporation (टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन) ने अपनी वाहनों की कीमतें बढ़ा दी हैं। Toyota ने अपनी कारें Glanza (ग्लैंजा), Yaris (यारिस), Innova (इनोवा) और Fortuner (फॉर्च्यूनर) की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने मॉडल के आधार पर इन कारों के दाम 1 से 2 फीसदी बढ़ा दिए हैं। बढ़ी हुई कीमतें 1 जून से प्रभावी हो गई हैं। टोयोटा ने एलान किया है कि वो अगले महीने जुलाई से अपनी अन्य दो मॉडल्स Toyota Camry Hybrid और Toyota Vellfire MPV की कीमतों में भी इजाफा करेगी।

Trending Videos

Toyota Glanza
कितनी बढ़ी Toyota Glanza की कीमत
Toyota ने अपने वाहन के दाम 1.68 लाख रुपये तक बढ़ा दिए हैं। अब Toyota Glanza की नई कीमत 7.01 लाख से 8.96 लाख रुपये के बीच हो गई है। वेरिएंट के आधार पर इस कार के दाम में 3,000 से 25,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है।
Toyota ने अपने वाहन के दाम 1.68 लाख रुपये तक बढ़ा दिए हैं। अब Toyota Glanza की नई कीमत 7.01 लाख से 8.96 लाख रुपये के बीच हो गई है। वेरिएंट के आधार पर इस कार के दाम में 3,000 से 25,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Toyota Yaris
Toyota Yaris की नई कीमत
Toyota Yaris के अधिकतर वेरिएंट के दाम 10,000 से 12,000 रुपये तक बढ़े हैं। अब इस कार की नई कीमत 8.86 लाख रुपये से 14.30 लाख रुपये के बीच हो गई है। जबकि Toyota Yaris के J और G मॉडल के दाम पहले की तुलना में क्रमश: 1.68 लाख और 1.20 लाख रुपये तक बढ़ाए गए हैं।
Toyota Yaris के अधिकतर वेरिएंट के दाम 10,000 से 12,000 रुपये तक बढ़े हैं। अब इस कार की नई कीमत 8.86 लाख रुपये से 14.30 लाख रुपये के बीच हो गई है। जबकि Toyota Yaris के J और G मॉडल के दाम पहले की तुलना में क्रमश: 1.68 लाख और 1.20 लाख रुपये तक बढ़ाए गए हैं।

Innova Crysta
Innova के दाम कितने बढ़े
Toyota की लोकप्रिय MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) Innova की कीमत में 30 हजार से लेकर 61 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) की कीमत 15.66 लाख रुपये से 23.63 लाख रुपये के बीच हो गई है। जबकि, Innova Touring Sport (इनोवा टूअरिंग स्पोर्ट) की कीमत अब 19.53 लाख रुपये से 24.67 लाख रुपये के बीच हो गई है।
Toyota की लोकप्रिय MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) Innova की कीमत में 30 हजार से लेकर 61 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) की कीमत 15.66 लाख रुपये से 23.63 लाख रुपये के बीच हो गई है। जबकि, Innova Touring Sport (इनोवा टूअरिंग स्पोर्ट) की कीमत अब 19.53 लाख रुपये से 24.67 लाख रुपये के बीच हो गई है।
विज्ञापन

Toyota Fortuner Limited-Edition
- फोटो : Toyota
ये है Fortuner की नई कीमत
Toyota की दमदार और पॉपुलर SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) Fortuner के सभी वेरिएंट की कीमतों में 48 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब Innova Fortuner की कीमत 28.66 लाख रुपये से 34.43 लाख रुपये के बीच हो गई है।
Toyota की दमदार और पॉपुलर SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) Fortuner के सभी वेरिएंट की कीमतों में 48 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब Innova Fortuner की कीमत 28.66 लाख रुपये से 34.43 लाख रुपये के बीच हो गई है।