Hindi News
›
Photo Gallery
›
Automobiles News
›
Bajaj Auto launches most affordable 125cc motorcycle in India Bajaj CT125X Check Price Mileage Features Spec
{"_id":"63079ba22e15041611768a8c","slug":"bajaj-auto-launches-most-affordable-125cc-motorcycle-in-india-bajaj-ct125x-check-price-mileage-features-spec","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bajaj CT125X: भारत की सबसे सस्ती 125cc बाइक बजाज CTX लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bajaj CT125X: भारत की सबसे सस्ती 125cc बाइक बजाज CTX लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 25 Aug 2022 09:26 PM IST
सार
Bajaj Auto Limited (बजाज ऑटो लिमिटेड) ने भारत में सबसे सस्ती 125 सीसी मोटरसाइकिल CT125X लॉन्च की है और यह CT110X के जैसी दिखती है।
Bajaj Auto Limited (बजाज ऑटो लिमिटेड) ने भारत में सबसे सस्ती 125 सीसी मोटरसाइकिल CT125X लॉन्च की है और यह CT110X के जैसी दिखती है। Bajaj CT125X की एक्स-शोरूम कीमत 71,354 रुपये है और यह मौजूदा CT110X से 5056 रुपये महंगी है। और 125cc सेगमेंट की बेस्ट-सेलर होंडा शाइन से 6000 रुपये सस्ती है। Bajaj CT125X बाइक को तीन डुअल-टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है। जिसमें ब्लैक के साथ ब्लू, ब्लैक के साथ रेड और ब्लैक के साथ ग्रीन रंग शामिल हैं।
इंजन और पावर
Bajaj CT125X बाइक में 124.4 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है जो एयर कूल्ड है। इसमें बजाज की DTS-i टेक्नोलॉजी और SOHC सेटअप मिलता है। यह इंजन 8,000 rpm पर अधिकतम 10.9 PS का पावर और 5,500 rpm पर 11 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। यह 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Trending Videos
2 of 3
Bajaj CT125X
- फोटो : Bajaj Auto
लुक और डिजाइन
डिजाइन के मामले में, Bajaj CT125X हलोजन बल्ब के साथ एक गोलाकार हेडलैंप के साथ आती है। एक छोटा काउल है जो एक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप स्ट्रिप के साथ हेडलैम्प को कवर करता है। साइड में, फ्यूल टैंक में ग्राफिक्स हैं और उस पर टैंक ग्रिप्स हैं ताकि राइडर टैंक को पकड़ सके। पीछे की तरफ एक ग्रैब रेल है जो कुछ वजन भी रखा जा सकता है।
सिंगल-पीस सीट काफी लंबी है जो पीछे बैठने वाले के साथ-साथ सवार को भी पर्याप्त जगह देती है। बाइक में बहुत ज्यादा बॉडीवर्क नहीं है और मोटरसाइकिल स्पष्ट रूप से उन लोगों की ओर लक्षित है जो इसे रोजमर्रा के आने-जाने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 3
Bajaj CT125X
- फोटो : Bajaj Auto
अतिरिक्त सुरक्षा
अगर मोटरसाइकिल उबड़-खाबड़ रास्तों या बड़े स्पीड ब्रेकर पर चलती है तो बजाज इंजन की सुरक्षा के लिए बेली पैन भी दे रहा है। दुर्घटना की स्थिति में सवार के घुटनों की सुरक्षा के लिए क्रैश गार्ड भी हैं। वे मोटरसाइकिल की सुरक्षा में भी मदद करते हैं।
मुकाबला
मोटरसाइकिल ट्यूबलेस टायर, फोर्क गैटर और अलॉय व्हील के साथ आती है और सीट को टीएम फोम के साथ रजाई का पैटर्न मिलता है। आगे के टायर की साइज 80/100 है जबकि पीछे वाले साइज 100/90 है। दोनों का साइज 17-इंच है। भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में Bajaj CT125X का मुकाबला Hero Super Splendor, Honda Shine और TVS Radeon से होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।