सब्सक्राइब करें

EV: ईवी बूम के साथ यूरोप के कार बाजार में चीनी ब्रांड्स की बड़ी छलांग, हर 10 में एक कार चीन में बनी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 30 Jan 2026 04:34 PM IST
सार

पिछले महीने यूरोप में बिकने वाली हर 10 पैसेंजर कारों में से लगभग एक चीनी ऑटोमेकर्स ने बनाई थी। यह एक रिकॉर्ड शेयर है। जो हाइब्रिड और बैटरी से चलने वाली गाड़ियों की तेज बिक्री की वजह से हुई तेजी से ग्रोथ वाले साल का नतीजा है।

विज्ञापन
Europe’s Auto Industry Under Pressure as Chinese EVs Gain Record Market Share
Leapmotor C10 - फोटो : Stellantis

यूरोप के ऑटोमोबाइल बाजार में चीनी कार निर्माताओं की मौजूदगी अब नजरअंदाज करने लायक नहीं रही। हालिया आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में यूरोप में बिकने वाली हर 10 में से लगभग 1 पैसेंजर कार चीन में बनी थी। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। और इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड वाहनों की तेज बिक्री ने इस रफ्तार को और मजबूती दी है।

रिसर्च फर्म डेटाफोर्स के आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर में चीनी ब्रांड्स की बाजार हिस्सेदारी 9.5 प्रतिशत तक पहुंच गई। तिमाही आधार पर पहली बार चीनी कंपनियों ने दक्षिण कोरियाई ब्रांड्स, जिनमें Kia (किआ) जैसे नाम शामिल हैं, को पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें - FASTag: एक फरवरी 2026 से फास्टैग का नया नियम, ड्राइवरों के लिए एनएचएआई की अहम गाइडलाइन

Trending Videos
Europe’s Auto Industry Under Pressure as Chinese EVs Gain Record Market Share
Chery Arrizo 8 - फोटो : Chery

EV और हाइब्रिड सेगमेंट में सबसे ज्यादा पकड़
चीनी कंपनियों की सबसे बड़ी ताकत यूरोप के इलेक्ट्रिफाइड कार सेगमेंट में देखने को मिल रही है। बैटरी तकनीक में बढ़त के दम पर चीन की कंपनियों ने स्पेन, ग्रीस, इटली और ब्रिटेन जैसे बाजारों में ग्राहकों को तेजी से आकर्षित किया है।

डेटाफोर्स के विश्लेषक जूलियन लिट्जिंगर के मुताबिक, दक्षिणी यूरोप में चीनी कारों को इतनी जल्दी अपनाया जाएगा, इसकी उम्मीद नहीं थी। खासकर ईवी सेगमेंट में उपभोक्ताओं की ब्रांड के प्रति लचीलापन चीनी कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित हुआ। 

इलेक्ट्रिफाइड कार बाजार में हिस्सेदारी दोगुनी
दिसंबर में यूरोप के इलेक्ट्रिफाइड कार बाजार में चीनी ब्रांड्स की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत रही, जबकि पूरे 2025 के लिए यह औसतन 11 प्रतिशत तक पहुंच गई। यह 2024 की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है।
इस ग्रोथ में BYD (बीवाईडी), SAIC Motor (SAIC मोटर), Chery Automobile (चेरी ऑटोमोबाइल) और Leapmotor (लीपमोटर) जैसे ब्रांड्स की अहम भूमिका रही।

अगर उन गाड़ियों को भी गिना जाए, जो चीन में बनती हैं लेकिन Tesla (टेस्ला), Volkswagen (फॉक्सवैगन) या BMW (बीएमडब्ल्यू) जैसे गैर-चीनी ब्रांड्स के नाम से बिकती हैं, तो 2025 में यूरोप में बिकने वाली हर सातवीं इलेक्ट्रिफाइड कार चीन में बनी थी। 

यह भी पढ़ें - Economic Survey 2026: भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार छह साल में 63% CAGR से बढ़ा, आर्थिक सर्वेक्षण में दिखी रफ्तार

विज्ञापन
विज्ञापन
Europe’s Auto Industry Under Pressure as Chinese EVs Gain Record Market Share
2025 BYD Atto 3 and Seal - फोटो : BYD

यूरोपीय ऑटो उद्योग पर बढ़ता दबाव
चीन की बढ़ती मौजूदगी यूरोप के ऑटो उद्योग के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। यह सेक्टर यूरोप में 1.3 करोड़ से ज्यादा नौकरियों से जुड़ा है और आर्थिक स्थिरता की रीढ़ माना जाता है।
इटली की ऑटो ट्रेड बॉडी Anfia के प्रमुख और Brembo के एग्जीक्यूटिव रोबर्टो वावासोरी का कहना है कि अगर तुरंत कदम नहीं उठाए गए, तो पिछले 18 महीनों में खत्म हुई 1.1 लाख से ज्यादा नौकरियों की भरपाई मुश्किल होगी।

Europe’s Auto Industry Under Pressure as Chinese EVs Gain Record Market Share
Citroen eC3 - फोटो : Citroen

यूरोप बना चीनी कंपनियों का सबसे बड़ा मौका
अमेरिकी बाजार में कड़े प्रतिबंध और घरेलू बाजार में ज्यादा उत्पादन के चलते चीनी कार निर्माता यूरोप पर और ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। BYD ने जनवरी में कहा कि वह चीन के बाहर अपनी डिलीवरी इस साल करीब 25 प्रतिशत बढ़ाना चाहता है।

कुछ यूरोपीय कंपनियों ने जवाबी रणनीति के तौर पर किफायती ईवी लॉन्च करने शुरू किए हैं। जैसे स्टेलेंटिस की सिट्रोएन ई-सी3 और रेनो की आने वाली ट्विंगो। इसके बावजूद चीन की रफ्तार ने कई पुराने गैर-यूरोपीय ब्रांड्स के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

यह भी पढ़ें - Economic Survey 2026: वैश्विक बाजार में बढ़ा भरोसा, भारतीय ऑटो उद्योग ने छुआ रिकॉर्ड निर्यात स्तर

विज्ञापन
Europe’s Auto Industry Under Pressure as Chinese EVs Gain Record Market Share
Chery Arrizo 8 - फोटो : Chery

लोकल मैन्युफैक्चरिंग और साझेदारी की रणनीति
चीन की कंपनियां सिर्फ कारें बेचने तक सीमित नहीं रहना चाहतीं। बीवाईडी, चेरी और लीपमोटर जैसी कंपनियां यूरोप में फैक्ट्रियां, डिजाइन सेंटर और जॉइंट वेंचर शुरू कर रही हैं। स्टेलेंटिस इस साल स्पेन में लीपमोटर की कारों का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है।

बीवाईडी के यूरोपीय सलाहकार अल्फ्रेडो अल्टाविला के मुताबिक, कंपनी का लक्ष्य खुद को “यूरोपीय निर्माता” के तौर पर स्थापित करना है, न कि सिर्फ आयातक के रूप में।

यह भी पढ़ें - VIP Number: 0001 और 9999 जैसे फैंसी नंबर कैसे मिलते हैं? जानें ऑनलाइन आवेदन, ई-नीलामी और कीमत की पूरी जानकारी

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed