Number Plate: नौकरी में होता है बार-बार ट्रांसफर? तो आपके लिए बनी है BH सीरीज नंबर प्लेट, ऐसे करें अप्लाई
BH Series Explained: राज्य बदलने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कराना भारत में लंबे समय से एक बड़ी परेशानी रहा है। इसी समस्या के समाधान के तौर पर सरकार ने BH (भारत) सीरीज नंबर प्लेट शुरू की है। इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार BH नंबर मिलने के बाद वाहन मालिक को देश के किसी भी राज्य में जाने पर दोबारा रजिस्ट्रेशन या NOC लेने की जरूरत नहीं पड़ती।
विस्तार
भारत में जब लोग एक राज्य से दूसरे राज्य शिफ्ट होते हैं तो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बदलना सबसे बड़ी मुसीबत बन जाता है। कागजों का अंबार, सरकारी दफ्तरों की भाग-दौड़ और हर राज्य के अलग-अलग नियम किसी को भी परेशान कर देते हैं।
इसी समस्या को सुलझाने के लिए BH (भारत) सीरीज लाई गई है। यह उन लोगों के लिए एक वरदान की तरह है जिनका ट्रांसफर होता रहता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि एक बार BH नंबर मिलने के बाद, आप देश के किसी भी कोने में चले जाएं, आपको अपनी गाड़ी का नंबर बदलने या दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी अब आपका गाड़ी नंबर भी आपके मोबाइल नंबर की तरह 'पोर्टेबल' हो गया है।
क्या है BH सीरीज और कौन कर सकता है आवेदन?
BH सीरीज पूरे भारत के लिए एक खास गाड़ी नंबर है, लेकिन फिलहाल यह हर किसी के लिए नहीं है। सरकारी नियमों के मुताबिक, इसका फायदा वे लोग उठा सकते हैं जिनकी नौकरी में ट्रांसफर होता रहता है, जैसे सरकारी कर्मचारी। साथ ही, प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले वे लोग भी इसे ले सकते हैं जिनकी कंपनी के ऑफिस कम से कम 4 अलग-अलग राज्यों में हों।
जानकारों के अनुसार तो यह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो करियर में आगे बढ़ने के लिए अक्सर शहर बदलते रहते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक बार BH नंबर लेने के बाद आपको जिंदगी भर न तो RTO के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही हर बार शहर बदलते समय NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लेने की कोई टेंशन रहेगी।
BH सीरीज के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप नई कार खरीदने जा रहे हैं, तो आप शुरू में ही BH नंबर ले सकते हैं और इसे पाना काफी आसान है। आपको बस सड़क परिवहन मंत्रालय की 'वाहन' वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना है और वहां 'BH सीरीज' को चुनना है।
इसके बाद, आपको गाड़ी का बिल, इंश्योरेंस और प्रदूषण सर्टिफिकेट (PUC) के साथ अपनी नौकरी का सबूत (एम्प्लॉयमेंट प्रूफ) अपलोड करना होगा। जैसे ही आप 'परिवहन' पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की फीस जमा कर देंगे, विभाग आपके कागजों की जांच करेगा और आपका नया BH नंबर जारी कर देगा।
BH सीरीज के प्रमुख फायदे
BH सीरीज चुनने के कई शानदार फायदे हैं जो आपकी टेंशन को पूरी तरह खत्म कर देते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप बिना किसी रोक-टोक के एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकते हैं और आपको वहां जाकर अपनी गाड़ी का दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ता।
टैक्स के मामले में भी यह बहुत राहत देता है, आपको एक साथ 15 साल का रोड टैक्स भरने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप इसे हर दो साल में थोड़ा-थोड़ा करके भर सकते हैं। इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होती है और आपको RTO के चक्कर काटने या NOC लेने की माथापच्ची नहीं करनी पड़ती। चूंकि यह नंबर पूरे भारत में मान्य है, इसलिए बॉर्डर पार करते समय पुलिस या कागजात को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं होता। सीधे शब्दों में कहें तो, यह उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट है जो नौकरी या करियर की वजह से एक शहर से दूसरे शहर आते-जाते रहते हैं।