{"_id":"690ae500a85facc40f0e887c","slug":"commercial-vehicle-sales-rebound-in-october-2025-driven-by-infrastructure-growth-and-festive-demand-2025-11-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Commercial Vehicle Sales: अक्तूबर में कमर्शियल व्हीकल सेक्टर की बढ़ी रफ्तार, ये हैं बेहतर प्रदर्शन की वजहें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Commercial Vehicle Sales: अक्तूबर में कमर्शियल व्हीकल सेक्टर की बढ़ी रफ्तार, ये हैं बेहतर प्रदर्शन की वजहें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:17 AM IST
सार
भारत के कमर्शियल व्हीकल (CV) सेक्टर ने अक्तूबर 2025 में जबरदस्त वापसी की है। सरकार की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में तेजी और त्योहारों के दौरान लॉजिस्टिक की बढ़ती मांग ने इस बढ़ोतरी को सहारा दिया है।
विज्ञापन
Commercial Vehicles
- फोटो : Tata Motors
भारत के कमर्शियल व्हीकल (CV) सेक्टर ने अक्तूबर 2025 में जबरदस्त वापसी की है। सरकार की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में तेजी और त्योहारों के दौरान लॉजिस्टिक की बढ़ती मांग ने इस बढ़ोतरी को सहारा दिया है। ACMIIL (एसीएमआईआईएल) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग सभी बड़ी ऑटो कंपनियों ने साल-दर-साल बेहतर प्रदर्शन दर्ज की है, जिससे यह साफ है कि फ्रेट (मालवाहक) गतिविधि और देश की अर्थव्यवस्था दोनों मजबूत स्थिति में हैं।
Trending Videos
Tata Motors Ltd.
- फोटो : Tata Motors
टाटा मोटर्स की बिक्री में फिर दिखी मजबूती
टाटा मोटर्स ने अक्तूबर में कुल कमर्शियल व्हीकल (वाणिज्यिक वाहन) बिक्री में 9.5 प्रतिशत की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की। पिछले चार तिमाहियों की गिरावट के बाद कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारी और छोटे कमर्शियल व्हीकल दोनों सेगमेंट्स में एकल-अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि पैसेंजर कैरियर वाहनों की बिक्री 12.3 प्रतिशत बढ़ी। कंपनी के एक्सपोर्ट्स (निर्यात) में भी 56.2 प्रतिशत की बड़ी छलांग देखने को मिली, जिससे इसके अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पकड़ और मजबूत हुई है।
टाटा मोटर्स ने अक्तूबर में कुल कमर्शियल व्हीकल (वाणिज्यिक वाहन) बिक्री में 9.5 प्रतिशत की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की। पिछले चार तिमाहियों की गिरावट के बाद कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारी और छोटे कमर्शियल व्हीकल दोनों सेगमेंट्स में एकल-अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि पैसेंजर कैरियर वाहनों की बिक्री 12.3 प्रतिशत बढ़ी। कंपनी के एक्सपोर्ट्स (निर्यात) में भी 56.2 प्रतिशत की बड़ी छलांग देखने को मिली, जिससे इसके अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पकड़ और मजबूत हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra Jayo LCV Truck
- फोटो : Mahindra
महिंद्रा की बढ़ोतरी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अक्तूबर में कुल कमर्शियल व्हीकल बिक्री में 14 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। यह वृद्धि मुख्य रूप से 2 टन से 3.5 टन लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) सेगमेंट में मजबूत मांग के कारण रही, जो 13.8 प्रतिशत बढ़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में आर्थिक गतिविधियों में सुधार और त्योहारों की सीजनल मांग ने कंपनी के परफॉर्मेंस को मजबूती दी। हालांकि, मीडियम और हैवी ट्रक-बस सेगमेंट में 1.5 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अक्तूबर में कुल कमर्शियल व्हीकल बिक्री में 14 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। यह वृद्धि मुख्य रूप से 2 टन से 3.5 टन लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) सेगमेंट में मजबूत मांग के कारण रही, जो 13.8 प्रतिशत बढ़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में आर्थिक गतिविधियों में सुधार और त्योहारों की सीजनल मांग ने कंपनी के परफॉर्मेंस को मजबूती दी। हालांकि, मीडियम और हैवी ट्रक-बस सेगमेंट में 1.5 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई।
कमर्शियल वाहन
- फोटो : Ashok Leyland
अशोक लेलैंड और एसएमएल इसुज़ु ने भी दिखाई दमदार परफॉर्मेंस
एसएमएल इसुजु ने अक्तूबर में 32.2 प्रतिशत की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की, जो कार्गो और पैसेंजर दोनों सेगमेंट में बढ़ती मांग से प्रेरित रही। वहीं, अशोक लेलैंड की बिक्री में भी 16.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके M&HCV सेगमेंट में 15.5 प्रतिशत और LCV सेगमेंट में 17.8 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई। त्योहारों की मांग, सड़क निर्माण गतिविधियों में तेजी और पिछले साल के कमजोर बेस इफेक्ट ने कंपनी की बढ़ोतरी को बल दिया। निर्यात में भी 21.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
एसएमएल इसुजु ने अक्तूबर में 32.2 प्रतिशत की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की, जो कार्गो और पैसेंजर दोनों सेगमेंट में बढ़ती मांग से प्रेरित रही। वहीं, अशोक लेलैंड की बिक्री में भी 16.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके M&HCV सेगमेंट में 15.5 प्रतिशत और LCV सेगमेंट में 17.8 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई। त्योहारों की मांग, सड़क निर्माण गतिविधियों में तेजी और पिछले साल के कमजोर बेस इफेक्ट ने कंपनी की बढ़ोतरी को बल दिया। निर्यात में भी 21.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
विज्ञापन
Eicher Trucks
- फोटो : Eicher
आईशर मोटर्स के निर्यात में जबरदस्त उछाल
आईशर मोटर्स के वीईसीवी (VECV) डिविजन ने अक्तूबर में 13.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। पिछले साल की गिरावट की तुलना में यह शानदार सुधार रहा। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 6.9 प्रतिशत बढ़ी, जबकि निर्यात में 133.7 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई। लाइट और मीडियम ड्यूटी ट्रक व बस सेगमेंट में मांग लगातार बढ़ रही है।
आईशर मोटर्स के वीईसीवी (VECV) डिविजन ने अक्तूबर में 13.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। पिछले साल की गिरावट की तुलना में यह शानदार सुधार रहा। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 6.9 प्रतिशत बढ़ी, जबकि निर्यात में 133.7 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई। लाइट और मीडियम ड्यूटी ट्रक व बस सेगमेंट में मांग लगातार बढ़ रही है।