इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ather Energy (एथर एनर्जी) ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में तेजी लाने के लिए देश भर में ईवी चार्जिंग ग्रिड लगाने के लिए Magenta ChargeGrid (मैजेंटा चार्जग्रिड) के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत, एथर के चार्जिंग ग्रिड को सभी जगहों पर लगाय जाएगा और चार्जग्रिड प्लेटफॉर्म के तहत मैजेंटा इन्हें ऑपरेट करेगी। इन चार्जिंग स्टेशनों में इंटीग्रेटेड चार्जिंग की सुविधा होगी, जहां एक ही जगह पर दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा।
यह पहल एथर को देश भर में कई जगहों तक पहुंच प्रदान करेगी और देश भर में सार्वजनिक चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार की रफ्तार को तेज करने में मदद करेगी। चार्जर लगाने की जगहों को रणनीतिक रूप से चुना जाएगा ताकि इन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए आसानी से सुलभ बनाया जा सके। और जहां इन चार्जर्स को चलाने के लिए पर्याप्त बिजली लोड की उपलब्धता भी हो।
ईवी चार्जर को देश के टियर I, टियर II और टियर III शहरों और राजमार्गों में उपयुक्त जगहों पर लगाया जाएगा। मैजेंटा के संस्थापक और प्रबंध निदेशक मैक्ससन लुईस ने कहा, "एथर एनर्जी के साथ यह सहयोगात्मक दृष्टिकोण, हमारे दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा और उपभोक्ताओं को देश भर में स्मार्ट और सुरक्षित चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क तक पहुंचने और ईवी अपनाने को प्रोत्साहित करेगा।"
मैजेंटा चार्जग्रिड का मकसद ऐसे ईवी समाधान विकसित करना है जो भारत में बने हैं और भारतीय मौसम की स्थिति और उपयोग के लिए बने हैं। 2018 से, कंपनी अपने तीन व्यावसायिक वर्टिकल - मैजेंटा चार्जग्रिड चार्जर्स एक प्रॉडक्ट के तौर पर, चार्जिंग एज ए सर्विस चार्जग्रिड और ई-मोबिलिटी के जरिए ईवी इको सिस्टम को विकसित करने के लिए इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन प्रदान कर रही है।
एथर एनर्जी भी देश में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में सबसे आगे रही है। कंपनी ने सभी ओईएम को चार्जिंग कनेक्टर के लिए अपना आईपी भी जारी किया है। इस समय, एथर ने देश के 35 शहरों में लगभग 330 से ज्यादा फास्ट-चार्जिंग एथर ग्रिड पॉइंट स्थापित किए हैं। अगले तीन वर्षों में, एथर ने इस तरह की रणनीतिक साझेदारी की मदद से पूरे भारत में 5,000 फास्ट चार्जर स्थापित करने की योजना बनाई है।