सब्सक्राइब करें

2022 Hyundai Venue Facelift: नई वेन्यू फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और क्या हुए बदलाव

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 16 Jun 2022 04:26 PM IST
सार

नई 2022 Hyundai Venue Facelift (2022 ह्यूंदै वेन्यु फेसलिफ्ट) आखिरकार गुरुवार को भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। अपडेटेड मॉडल लाइनअप 6 ट्रिम्स - E, S, S+, S (O), SX और SX (O) के साथ 10 वैरिएंट्स में उतारा गया है।

विज्ञापन
hyundai venue facelift 2022 launched in india hyundai venue facelift model 2022 price features specifications news in hindi
Hyundai Venue 2022 - फोटो : Hyundai
नई 2022 Hyundai Venue Facelift (2022 ह्यूंदै वेन्यु फेसलिफ्ट) आखिरकार गुरुवार को भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। अपडेटेड मॉडल लाइनअप 6 ट्रिम्स - E, S, S+, S (O), SX और SX (O) के साथ 10 वैरिएंट्स में उतारा गया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अहम बदलाव किए गए हैं। जबकि इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन पहले की तरह उपलब्ध हैं। 
loader


कितनी है कीमत
इसके साथ Venue सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के बहुप्रतीक्षित फेसलिफ्ट वर्जन की बिक्री शुरू हो गई है। नई 2022 Hyundai Venue Facelift की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होकर 9.99 लाख रुपये तक जाती है। इस कीमत पर नई वेन्यू फेसलिफ्ट एसयूवी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मौजूद लोकप्रिय कारों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। इस सेगमेंट में Tata Nexon एसयूवी भारत में  बिकने वाली सभी SUV में सबसे आगे है। हालांकि, नई वेन्यू, आगामी 2022 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट एसयूवी के साथ, सेगमेंट-लीडर को एक मजबूत चुनौती देने का लक्ष्य रखती है। 
Trending Videos
hyundai venue facelift 2022 launched in india hyundai venue facelift model 2022 price features specifications news in hindi
Hyundai Venue 2022 - फोटो : Hyundai
इंट्रोडक्ट्री हैं कीमतें
1.0 लीटर पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है और टर्बो पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये तय की गई है। नई वेन्यू डीजल 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। ये सबी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं। कंपनी ने कहा है कि ये इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। यानी भविष्य में इनकी कीमत में इजाफा हो सकता है।

वेन्यू सब-4-मीटर एसयूवी स्पेस में प्रतिस्पर्धा करती है। यानी यह तुलनात्मक रूप से छोटे फुटप्रिंट से लाभान्वित होती रहती है, जो इसे भीड़भाड़ वाले भारतीय शहरों के लिए आदर्श बनाता है। लेकिन इसका लुक और डिजाइन, फीचर्स और बड़ा केबिन इसकी खूबियां हैं जिसने इसे भारतीय बाजार में एक कामयाब कार बनाया है। 

2022 Hyundai Venue में तीन एक्सेसरीज पैक- Basic (बेसिक), Advance (एडवांस), Supreme (सुप्रीम) मिलेंगी, जिसके तहत 47 एक्सेसरीज उपलब्ध होंगी। 

बुकिंग अमाउंट
नई 2022 Hyundai Venue एसयूवी को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 21,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर इसे ऑनलाइन या अधिकृत ह्यूंदै डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि कुछ वैरिएंट्स के लिए वेटिंग पीरियड पहले ही 16 हफ्ते तक बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
hyundai venue facelift 2022 launched in india hyundai venue facelift model 2022 price features specifications news in hindi
Hyundai Venue 2022 - फोटो : Hyundai
कैसा है लुक और डिजाइन
नई वेन्यू में आगे और पीछे बड़े स्टाइलिंग बदलाव किए गए हैं। कार के फ्रंट लुक की बात करें तो इसकी नोज की स्टाइलिंग फुल-साइज Hyundai Palisade SUV की नकल करती है, जबकि फ्रंट के कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट्स आगामी Tucson SUV और Creta फेसलिफ्ट में भी दिखेंगी जो विदेशों में बेची जाती हैं।

ऑल-न्यू फ्रंट ग्रिल को डार्क क्रोम फिनिश मिलता है। और मुख्य हेडलैंप क्लस्टर की साइज पहले जितनी ही है, लेकिन अब इसमें हाई ट्रिम्स पर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं। एलईडी डीआरएल के इंटरनल हिस्सों में बदलाव किया गया है और अब इसे ग्रिल के साथ मिला दिया गया है। फ्रंट बंपर को भी एक चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक और ब्लैक कॉन्ट्रास्ट ट्रिम के साथ कुछ बदला गया है।
 
hyundai venue facelift 2022 launched in india hyundai venue facelift model 2022 price features specifications news in hindi
Hyundai Venue 2022 - फोटो : Hyundai
रियर लुक
हालांकि नई एसयूवी के प्रोफाइल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें 16-इंच, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन मिलता है। पीछे की तरफ, रीशेप्ड टेल-लैंप में नए एलईडी लाइटिंग एलिमेंट मिलते हैं और अब ये एक हॉरिजंटल लाइट बार के जरिए एक दूसरे से जुड़े हैं। रियर बंपर में रिफ्लेक्टर के साथ नए ब्लैक कॉन्ट्रास्टिंग ट्रिम के साथ स्टाइलिंग भी बदलाव देखने को मिलते हैं। कार के रियर में स्टाइलिंग में किए गए बदलाव से वेन्यू को एक फ्रेश लुक मिलता है। 
विज्ञापन
hyundai venue facelift 2022 launched in india hyundai venue facelift model 2022 price features specifications news in hindi
Hyundai Venue 2022 - फोटो : Hyundai
इंटीरियर
वेन्यू फेसलिफ्ट के अंदर भी बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें एक नया डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर कलर स्कीम मिलता है। वेन्यू फेसलिफ्ट में कुछ अहम फीचर अपडेट की बात करें तो मॉडल में अब टू-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, एंबियंट लाइट्स, पावर ड्राइवर सीट, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और डिजिटल क्लस्टर ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही एयर प्यूरीफायर, पीछे के यात्रियों के लिए रियर एसी वेंट के नीचे दिया गया डुअल यूएसबी सी-स्लॉट, वायरलेस फोन चार्जर, पैडल शिफ्टर्स और फोर-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं। इसमें क्रेटा का नया फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।

इसके अलावा, वेन्यू फेसलिफ्ट ह्यूंदै के नए फीचर - साउंड्स ऑफ नेचर - के साथ आई है, जैसा कि विदेशों में Genesis (जेनेसिस) लग्जरी कार लाइन-अप में देखा गया है। यह काफी आनंद पहुंचाने वाली आवाजें बजाता है, जैसे चटकने वाली आग या समुद्र की लहरें। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed