सब्सक्राइब करें

MINI Convertible: भारत में नई मिनी कन्वर्टिबल लॉन्च, इसमें है 18 सेकंड में खुलने वाली रूफ, जानें कीमत-फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 12 Dec 2025 05:10 PM IST
सार

नई पीढ़ी की MINI Convertible भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च हो गई है। यह कार ब्रांड की ओपननेस फिलॉसफी को दर्शाती है। इसकी इलेक्ट्रिक सॉफ्ट-टॉप रूफ केवल 18 सेकंड में पूरी तरह खुल जाती है।

विज्ञापन
MINI Convertible 2025 Launched in India Know Price Features Specifications
MINI Convertible - फोटो : MINI
नई पीढ़ी की MINI Convertible (मिनी कन्वर्टिबल) भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च हो गई है। यह मॉडल पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगी। इसकी बुकिंग देशभर के MINI इंडिया के अधिकृत डीलरशिप पर चालू हो गई है। कंपनी ने घोषणा की है कि इसकी डिलीवरी तुरंत शुरू कर दी जाएगी। कार की एक्स-शोरूम कीमत 58.50 लाख रुपये रखी गई है।


 
Trending Videos
MINI Convertible 2025 Launched in India Know Price Features Specifications
MINI Convertible - फोटो : MINI
MINI Convertible: ओपन-एयर ड्राइविंग का नया अनुभव
नई MINI Convertible ब्रांड की ओपननेस फिलॉसफी को दर्शाती है। इसकी इलेक्ट्रिक सॉफ्ट-टॉप रूफ केवल 18 सेकंड में पूरी तरह खुल जाती है। और चलते समय 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक भी ऑपरेट हो सकती है। 

रूफ बंद होने में 15 सेकंड लगते हैं, जबकि 40 सेंटीमीटर तक खोलकर इसे सनरूफ की तरह भी उपयोग किया जा सकता है। खुली रूफ के साथ कार में 160 लीटर और बंद रूफ में 215 लीटर लगेज स्पेस मिलता है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
MINI Convertible 2025 Launched in India Know Price Features Specifications
MINI Convertible - फोटो : MINI
MINI Convertible का लुक और डिजाइन कैसा है 
बाहरी डिजाइन में MINI की क्लासिक पहचान गोल हेडलाइट्स, नई फ्रंट ग्रिल और स्पोर्टी, क्लीन लाइंस को नए अंदाजा में पेश किया गया है। स्टैंडर्ड LED हेडलाइट्स में तीन अलग-अलग लाइट सिग्नेचर हैं। एंट्री/एक्जिट के दौरान MINI लोगो प्रोजेक्शन कार के अनुभव को और प्रीमियम बनाता है। 

18-इंच के एरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील स्लाइड स्पोक टू-टोन और फ्लैश स्पोक टू-टोन में उपलब्ध हैं। पीछे की ओर वर्टिकली अलाइंड LED टेललैंप और नए मॉडल बैज के साथ विशिष्ट MINI स्टांस को उभारते हैं।

कलर ऑप्शंस
कार चार रंगों में उपलब्ध होगी। इसमें ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, चिली रेड, सनी साइड येलो और ओशन वेव ग्रीन के साथ ब्लैक या व्हाइट मिरर कैप्स का विकल्प दिया गया है।

 
MINI Convertible 2025 Launched in India Know Price Features Specifications
MINI Convertible - फोटो : MINI
MINI Convertible का इंटीरियर और फीचर्स कैसा है
इंटीरियर की बात करें तो इसमें क्लासिक MINI डिजाइन का आधुनिक रूप दिखाई देता है। सेंटर कंसोल में लगा गोल, हाई-रिजॉल्यूशन OLED डिस्प्ले, जिसे मिनी इंटरेक्शन यूनिट कहा जाता है, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट दोनों की भूमिका निभाता है। कार में लेटेस्ट मिनी ऑपरेटिंग सिस्टम 9 मिलता है। जिसका इंटरफेस स्मार्टफोन एप्स जैसा सहज अनुभव देता है।

इसमें इंटेलिजेंस पर्सनल असिस्टेंट मिलता है, जो "हे मिनी" कहने पर एक्टिव हो जाता है। यह नेविगेशन, कॉलिंग, मीडिया और अन्य फंक्शन कंट्रोल करता है। स्मार्टफोन को कार की डिजिटल चाबी में बदलने वाला मिनी डिजिटल की प्लस भी शामिल है।

इसमें हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, रिमोट सर्विसेज, ओटीए अपडेट्स और इंटेलिजेंट इमरजेंसी कॉल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

 
विज्ञापन
MINI Convertible 2025 Launched in India Know Price Features Specifications
MINI Convertible - फोटो : MINI
MINI Convertible: प्रीमियम केबिन फीचर्स
इस कार में मिनी एक्सपीरियंस मोड जैसे गोकार्ट, ग्रीन और विविड मिलते हैं। ये लाइट, साउंड और ग्राफिक्स को बदलकर ड्राइविंग को अधिक दमदार बनाते हैं। टॉगल बार आइलैंड ड्राइविंग से जुड़े अहम फंक्शन्स जैसे स्टार्ट/स्टॉप, गियर सिलेक्टर, पार्किंग ब्रेक और वॉल्यूम कंट्रोल को नियंत्रित करता है। नीचे वायरलेस चार्जिंग पैड दिया गया है।

स्पोर्ट्स सीटें इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ आती हैं और वेस्सिन अपहोल्स्ट्री (रिसाइकल्ड मैटेरियल से बनी, लैदर-फ्री) में उपलब्ध है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed