{"_id":"693bc5d52b162ea23d00db35","slug":"india-s-passenger-vehicle-dispatches-jump-19-in-november-two-wheeler-sales-also-surge-siam-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"SIAM: नवंबर बिक्री के आंकड़े जारी, त्योहारों के बाद भी कारों की बंपर बिक्री जारी! स्कूटर और बाइक में भी धूम","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
SIAM: नवंबर बिक्री के आंकड़े जारी, त्योहारों के बाद भी कारों की बंपर बिक्री जारी! स्कूटर और बाइक में भी धूम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:06 PM IST
सार
नवंबर 2025 में ऑटो सेक्टर ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया। आमतौर पर त्योहारी सीजन के बाद गाड़ियों की बिक्री धीमी हो जाती है। लेकिन इस बार बड़े त्योहारों के बाद भी कारों और दोपहिया वाहनों की बिक्री में कोई कमी नहीं आई, बल्कि रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
विज्ञापन
त्योहारों के बाद भी जारी है गाड़ियों की खरीदारी का सिलसिला (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के बाद अक्सर गाड़ियों की बिक्री धीमी पड़ जाती है। लेकिन इस साल नवंबर में ऑटो सेक्टर ने सबको चौंका दिया है। कारों की मांग में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि बिक्री और भी तेज हो गई है। ऑटो उद्योग संगठन SIAM की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर महीने में यात्री वाहनों (पैसेंजर व्हीकल्स) की बिक्री में 19% का जबरदस्त उछाल आया है।
Trending Videos
नवंबर में बिकीं 4 लाख से ज्यादा कारें
आंकड़ों पर नजर डालें तो नवंबर 2025 में कंपनियों ने कुल 4,12,405 गाड़ियां डिस्पैच कीं। जबकि पिछले साल नवंबर 2024 में यह आंकड़ा 3,47,522 यूनिट था। यानी पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब 18.7% ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन