सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Light aircraft crash-lands on Toyota Camry Car in moving traffic on Florida highway

Plane in Traffic: फ्लोरिडा में हल्का विमान चलती कार पर हुआ क्रैश-लैंड, हाईवे पर मची अफरातफरी, देखें वीडियो

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 11 Dec 2025 10:47 PM IST
सार

फ्लोरिडा हाईवे पर पीक ट्रैफिक के दौरान एक बीचक्राफ्ट 55 विमान एक टोयोटा कैमरी कार पर क्रैश-लैंड हो गया, जिससे कार पूरी तरह बर्बाद हो गई। हालांकि, हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

विज्ञापन
Light aircraft crash-lands on Toyota Camry Car in moving traffic on Florida highway
Light Aircraft crash land on Toyota Camry Car - फोटो : X@vani_mehrotra
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फ्लोरिडा में एक दुर्लभ और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हल्के विमान ने आपात स्थिति में व्यस्त हाईवे पर उतरने की कोशिश की और उसी दौरान वह सीधे चलती हुई टोयोटा कैमरी पर क्रैश-लैंड कर गया। यह असामान्य दुर्घटना सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से चर्चा का विषय बनी हुई है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Traffic Challan: दिल्ली में इस वर्ष ओवरस्पीडिंग के 1.64 करोड़ चालान, ट्रैफिक उल्लंघनों के आंकड़े चौंकाने वाले
विज्ञापन
विज्ञापन

हाईवे पर उतरने को मजबूर विमान
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, बहु-इंजन वाले बीचक्राफ्ट 55 विमान ने एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान टेकऑफ के तुरंत बाद इंजन समस्या की सूचना दी। सोमवार शाम लगभग 5:45 बजे, दोनों इंजनों के फेल होने की जानकारी पायलट द्वारा रेडियो पर देने के तुरंत बाद उसने I-95 हाईवे को आपात लैंडिंग के लिए चुना। यह पूरी घटना पास चल रहे एक वाहन के डैशकैम में दर्ज हो गई।

यह भी पढ़ें - Hydrogen Fuel Cell EV: प्रह्लाद जोशी ने कहा- भारत के स्वच्छ भविष्य को आकार देने में हाइड्रोजन फ्यूल-सेल ईवी होंगे निर्णायक

चलती कैमरी पर जोरदार टक्कर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखता है कि विमान दक्षिण दिशा की लेन के ऊपर से अचानक नीचे आता है और सीधे एक 2023 टोयोटा कैमरी के पीछे के हिस्से से टकराता है। नियंत्रित लैंडिंग की कोशिशों के बावजूद विमान कार की छत से उछल गया और लैंडिंग गियर न होने के कारण सड़क पर घिसटता हुआ केंद्रीय बैरियर से जा टकराया।

यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy: दिल्ली की नई ईवी नीति 2.0 का मसौदा तैयार, ईवी में रूपांतरण पर 50% तक सब्सिडी का प्रस्ताव

कार चालक को हल्की चोट
चमत्कारिक रूप से, 57 वर्षीय कैमरी चालक को केवल मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। विमान के 27 वर्षीय पायलट और 27 वर्षीय प्रशिक्षु यात्री दोनों पूरी तरह सुरक्षित रहे। सबसे स्पष्ट फुटेज मोटरिस्ट जिम कॉफी के डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ, जिसने दुर्घटना के पूरे दृश्य को कैद किया।
 

कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त
ऑनलाइन सामने आई नई तस्वीरों में कैमरी की छत और पिछले हिस्से पर भारी क्षति दिखती है। जिससे यह पुष्टि होती है कि कार पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है और मरम्मत योग्य नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर विमान ड्राइवर की तरफ और करीब उतरता, तो यह घटना कहीं अधिक गंभीर हो सकती थी।

यह भी पढ़ें - EV Subsidy: दिल्ली में फिर शुरू होगी ईवी सब्सिडी, 49 करोड़ रुपये के लंबित भुगतान के लिए नया पोर्टल लॉन्च करेगी सरकार 

यह भी पढ़ें - Automobile Industry: नई कार श्रेणी के प्रस्ताव पर ऑटो उद्योग में मतभेद, सरकार तक पहुंचा विवाद

यह आपात लैंडिंग पीक-आवर ट्रैफिक के दौरान हुई, जिसमें आमतौर पर बहु-वाहन दुर्घटनाओं का खतरा अधिक होता है। सौभाग्य से, प्रभाव केवल एक वाहन तक सीमित रहा और कोई जान हानि नहीं हुई। अधिकारियों को हाईवे की कई लेन को बंद करना पड़ा और मलबा हटाने के बाद अगले दिन सुबह लगभग 9 बजे मार्ग को फिर से खोल दिया गया। 

यह भी पढ़ें - EV Toll Tax: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का सख्त रुख, कहा- ईवी से टोल वसूली अवैध, आठ दिन में पूरी छूट लागू करने के निर्देश 

यह भी पढ़ें - Non-EV Cars: ईयू की 2035 समय-सीमा अब अनिश्चित, ऑटो कंपनियां फिर से दहन इंजन वाले वाहनों की बना रही हैं योजना
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed