सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Buying a Mercedes Will Get Costlier in the New Year: Prices to Rise Up to 2% from January- Here’s Why

Mercedes: नए साल में मर्सिडीज खरीदना होगा महंगा! जनवरी से 2% तक बढ़ जाएंगे दाम, जानिए क्या है वजह

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 12 Dec 2025 03:40 PM IST
सार

नए साल में मर्सिडीज-बेंज की कारें महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी का एलान किया है। इसके पीछे यूरो के मुकाबले रुपये की कमजोरी, इनपुट कॉस्ट, कमोडिटी की ऊंची कीमतें और सप्लाई चेन खर्च में इजाफा वजहें हैं।

विज्ञापन
Buying a Mercedes Will Get Costlier in the New Year: Prices to Rise Up to 2% from January- Here’s Why
मर्सिडीज-बेंज (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Amar Ujala/Amar Sharma
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

Mercedes-Benz Price Hike: अगर आप नए साल में लग्जरी कार मर्सिडीज-बेंज (मर्सिडीज-बेंज) खरीदने का सपना देख रहे हैं। तो यह खबर आपको थोड़ा झटका दे सकती है। लग्जरी कार मार्केट की लीडर मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने घोषणा की है कि वह जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि वह अपने वाहनों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करेगी। यह फैसला यूरो के भारतीय रुपये की गिरती कीमत और बढ़ती लागत को देखते हुए लिया गया है।

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने इसके पीछे की मुख्य वजह बताई है। उन्होंने कहा, "इस साल करेंसी का दबाव हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा समय तक बना रहा। यूरो लगातार 100 रुपये के निशान से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इस लंबी अस्थिरता का असर हमारे हर ऑपरेशन पर पड़ रहा है। चाहे वह स्थानीय उत्पादन के लिए पार्ट्स इंपोर्ट करना हो या पूरी बनी हुई गाड़ियां (CBU) मंगाना हो"। कंपनी ने बताया कि सप्लाई चेन में लागत का दबाव काफी बढ़ गया है। इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी, कमोडिटी की बढ़ती कीमतें, लॉजिस्टिक्स और परिवहन का बढ़ा हुआ खर्च इसकी मुख्य वजहें हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

ग्राहकों के लिए राहत की बात

हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया है कि वे काफी हद तक बढ़ी हुई लागत को खुद वहन कर रहे हैं। लेकिन अब कीमतों में थोड़ा बदलाव जरूरी हो गया था। संतोष अय्यर ने एक राहत की बात भी कही। उन्होंने कहा, "आरबीआई के जरिए रेपो रेट में लगातार कटौती करने से मर्सिडीज-बेंज फाइनेंशियल सर्विसेज को मदद मिली है। हम इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी का असर काफी हद तक कम हो जाएगा"।

बीएमडब्लू भी बढ़ा सकती है दाम

मर्सिडीज के साथ ही उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी बीएमडब्लू इंडिया ने भी बढ़त का संकेत दिया है। कंपनी गिरते रुपये और बढ़ती लागत के चलते जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed