सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   India’s Ethanol Push: Gadkari & Hardeep Puri Explain E20 Benefits for Economy, Farmers and Environment

E20: गडकरी बोले- एथेनॉल ब्लेंडिंग से पुरानी गाड़ियों पर कोई असर नहीं, ARAI के जरिए हुई एक लाख किमी की टेस्टिंग

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 11 Dec 2025 01:43 PM IST
सार

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि E20 पेट्रोल और एथेनॉल ब्लेंडिंग न सिर्फ पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि किसानों की आमदनी बढ़ाने और देश का तेल आयात बिल कम करने में भी बड़ी भूमिका निभा रहा है। 

विज्ञापन
India’s Ethanol Push: Gadkari & Hardeep Puri Explain E20 Benefits for Economy, Farmers and Environment
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हरदीप सिंह पुरी ने देश में पेट्रोल-डीजल की खपत और एथेनॉल ब्लेंडिंग को लेकर अहम जानकारियां साझा कीं। दोनों मंत्रियों ने बताया कि कैसे यह बदलाव न सिर्फ पर्यावरण के लिए अच्छा है, बल्कि किसानों और आम जनता की जेब के लिए भी फायदेमंद है।

Trending Videos

लोकसभा में सड़क परिवहन एवं राज्यमंत्री नितिन गडकरी ने कहा

अक्सर लोगों को डर रहता है कि E20 पेट्रोल डालने से उनकी पुरानी गाड़ी का इंजन खराब हो जाएगा। इस पर नितिन गडकरी ने भरोसा दिलाते हुए कहा, सरकार ने ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के जरिए पुरानी गाड़ियों पर 1 लाख किलोमीटर तक की टेस्टिंग की है। इसमें न तो कोई इंजन फेल हुआ और न ही गाड़ी की परफॉर्मेंस में कोई कमी आई। गाड़ी स्टार्ट होने या चलने में कोई दिक्कत नहीं आई।

विज्ञापन
विज्ञापन


गडकरी ने बताया कि पूरे देश से सरकार को E20 फ्यूल को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। गुजरात से एक शिकायत आई थी, लेकिन जांच में पता चला कि वह समस्या फ्यूल की वजह से नहीं थी। भारत हर साल 22 लाख करोड़ रुपये का फॉसिल फ्यूल (कच्चा तेल) इंपोर्ट करता है, जिससे प्रदूषण भी होता है। एथेनॉल एक 'ग्रीन फ्यूल' है। इसके इस्तेमाल से कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में भारी कमी आई है। यह कमी उतनी ही है, जितना फायदा 30 करोड़ पेड़ लगाने से होता। सरकार का लक्ष्य है कि भविष्य में पेट्रोल-डीजल का 22 लाख करोड़ का इंपोर्ट बिल खत्म किया जाए।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा?

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि एनर्जी किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की लाइफलाइन होती है। भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है, इसलिए एनर्जी की खपत भी बढ़ रही है। अगले 20 वर्षों में दुनिया में एनर्जी की जो डिमांड बढ़ेगी, उसमें 35% हिस्सेदारी अकेले भारत की होगी। हम अभी हर साल 150 बिलियन डॉलर तेल आयात पर खर्च करते हैं। E20 एथेनॉल की वजह से इसमें 20% की कमी आएगी। 


हरदीप पुरी ने बताया कि एथेनॉल बनाने के तरीकों में बड़ा बदलाव आया है। पहले यह गन्ने और शीरे (Molasses) से बनता था। लेकिन अब कम पानी लेने वाली फसलों जैसे मक्का (Corn/Maize) पर फोकस किया जा रहा है। एथेनॉल उत्पादन में मक्के की हिस्सेदारी अब सबसे ज्यादा (करीब 46-48%) हो गई है। इसके अलावा चावल और गन्ने के जूस का भी इस्तेमाल हो रहा है। मक्के के अच्छे दाम मिलने से किसान इसकी खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

एथेनॉल पॉलिसी की वजह से सरकार अब तक करीब 40 हजार करोड़ रुपये किसानों तक पहुंचा पाई है। सरकार का कहना है कि एथेनॉल ब्लेंडिंग से गाड़ियों का माइलेज और पिकअप (ऑक्टेन लेवल) सुधरता है और प्रदूषण 65% तक कम होता है। हालांकि, क्रूड ऑयल सस्ता होने की वजह से अभी एथेनॉल थोड़ा महंगा पड़ रहा है, लेकिन लंबे समय में यह देश और पर्यावरण दोनों के लिए फायदे का सौदा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed