सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Why Your Car Mileage Drops in Winter: Key Reasons and Tips to Improve Fuel Efficiency

Mileage Tips: क्यों ठंड में कम हो जाती है आपकी कार की माइलेज? जानें कारण और अपनाएं ड्राइविंग से जुड़ी ये आदतें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 11 Dec 2025 02:16 PM IST
सार

भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। और ठंड में कार की माइलेज कम होने लगती है। इसका सबसे बड़ा कारण इंजन ऑयल का गाढ़ा होना और टायर प्रेशर का गिरना है। कुछ आसान आदतें अपनाकर आप सर्दियों में वाहन की माइलेज आसानी से बेहतर कर सकते हैं। 

विज्ञापन
Why Your Car Mileage Drops in Winter: Key Reasons and Tips to Improve Fuel Efficiency
इन कारणों से ठंड में कम हो जाती है कार की माइलेज। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। और अगर आपके पास कार है तो आपने जरूर ये नोटिस किया होगा कि सर्दियों में कार की माइलेज कम हो जाती है। तो आखिर ऐसा क्यों होता है? वैसे तो सर्दियों में कार की माइलेज कम होने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ी वजह है इंजन ऑयल का गाढ़ा हो जाना। तापमान गिरते ही इंजन ऑयल मोटा हो जाता है, जिससे इंजन के अंदर घर्षण बढ़ जाती है। इसका नतीजा ये होता है कि इंजन को ज्यादा मेहनत करना पड़ती है जिससे गाड़ी ज्यादा ईंधन जलाती है। इस बार ठंड जल्दी आ रही है और तापमान तेजी से नीचे जाने वाला है। ऐसे में कार स्टार्ट होने में देर, परफॉर्मेंस कम होना और माइलेज गिरना जैसी दिक्कतें सामने आ सकती हैं।

Trending Videos

ठंड में माइलेज क्यों घटती है?

1. इंजन ऑयल का गाढ़ा होना
सर्द मौसम में इंजन ऑयल भारी हो जाता है। इससे इंजन में घर्षण बढ़ता है और गाड़ी को चलने के लिए ज्यादा ईंधन चाहिए होता है।

2. हीटर और डिफॉगर का इस्तेमाल
हीटर या डिफॉगर चलाने से इंजन पर अतिरिक्त लोड पड़ता है। इससे माइलेज पर सीधा असर पड़ता है।

ठंड में माइलेज बढ़ाने के टिप्स

टायर प्रेशर माइलेज पर बड़ा असर डालता है, लेकिन इसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। सर्दियों में टायर की हवा जल्दी कम होती है। कम प्रेशर से टायर और सड़क के बीच घर्षण बढ़ जाता है। इससे इंजन पर लोड पड़ता है और ईंधन ज्यादा लगता है। इसलिए टायर प्रेशर चेक करना कार केयर का बहुत जरूरी हिस्सा है। इंजन को बेवजह ज्यादा देर तक खाली (idling) न चलने दें।

विज्ञापन
विज्ञापन


गाड़ी में ओवरस्पीड न करें इससे इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। जितना हो सके गाड़ी को एक स्थिर स्पीड में चलाएं। ऐसे रास्ते चुनें जहां कम रुकना पड़े, बार-बार रुकने से इंजन को दोबारा स्पीड हासिल करने में मेहनत करनी पड़ती है। गाड़ी की समय पर सर्विस कराएं और विंटर-ग्रेड इंजन ऑयल इस्तेमाल करें। कार का टायर प्रेशर हमेशा सही रखें। ठंड सीधे तौर पर गाड़ी की माइलेज और परफॉर्मेंस पर असर डालती है। अगर आप सही इंजन ऑयल चुनें, नियमित सर्विस कराएं और टायर प्रेशर सही रखें, तो सर्दियों में भी आपकी कार बेहतर माइलेज दे सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed