{"_id":"5ec29d68af25760b94701ae2","slug":"renault-triber-amt-renault-triber-bs6-automatic-launch-2020-renault-triber-automatic-bs6-price-renault-triber-bs6-2020-specifications-upcoming-7-seater-mpv-cars-in-india-2020","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आ गई 7-सीटर MPV Renault Triber ऑटोमैटिक, जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
आ गई 7-सीटर MPV Renault Triber ऑटोमैटिक, जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 18 May 2020 08:06 PM IST
विज्ञापन
Renault Triber BS6 Automatic
- फोटो : Renault
Renault India ने अपनी sub-4m crossover MPV (सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी) Triber को भारत में ऑटोमैटिक वर्जन के साथ लॉन्च कर दिया है। Renault Triber चार वेरिएंट्स- RXE, RXL, RXT, RXZ में उपलब्ध है। लेकिन कंपनी ने Triber AMT को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। वहीं बेस वेरिएंट RXE में ऑटोमैटिक वर्जन में भी एएमटी गियरबॉक्स का फीचर नहीं दिया गया है। मैनुअल गियरबॉक्स की तुलना में AMT वर्जन की कीमत 40 हजार रुपये अधिक है। Renault Triber AMT की बुकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी जल्द ही इसकी डिलिवरी शुरू कर देगी।
Trending Videos
Renault Triber
- फोटो : Social Media
पावर
रेनॉ ट्राइबर में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 72PS का पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस एमपीवी कार में मैनुअल गियरबॉक्स को एएमटी में बदलने के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं हुआ है।
रेनॉ ट्राइबर में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 72PS का पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस एमपीवी कार में मैनुअल गियरबॉक्स को एएमटी में बदलने के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Renault Triber Easy-R AMT
- फोटो : Renault
ज्यादा माइलेज
Renault Triber AMT ट्रांसमिशन का माइलेज मैनुअल गियरबॉक्स से ज्यादा है। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इस कार का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं कंपनी का दावा है कि AMT गियरबॉक्स के साथ Triber 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
Renault Triber AMT ट्रांसमिशन का माइलेज मैनुअल गियरबॉक्स से ज्यादा है। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इस कार का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं कंपनी का दावा है कि AMT गियरबॉक्स के साथ Triber 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
Renault Triber
- फोटो : Renault India
फीचर्स
Triber एमपीवी में पहले की तरह ही सभी फीचर्स मिलेंगे। एमपीवी के टॉप वेरिएंट में 4-एयरबैग्स, रियर कैमरा, रियर डिफॉगर और वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीटों के लिए एसी वेंट, और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा कार में LED DRL, 15-इंच वील्ज मिलते हैं। इस एमपीवी की एक खासियत यह है कि इसमें 7 लोगों के बैठने के लिए मॉड्यूलर लेआउट है। ट्राइबर 4-सीटिंग मोड के साथ आती है। इस एमपीवी कार की सीटों को 7-सीटर, 5-सीटर, 4-सीटर और 2-सीटर मोड में बदला जा सकता है। 7-सीटर मोड में 84 लीटर और 5-सीटर मोड में 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
Triber एमपीवी में पहले की तरह ही सभी फीचर्स मिलेंगे। एमपीवी के टॉप वेरिएंट में 4-एयरबैग्स, रियर कैमरा, रियर डिफॉगर और वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीटों के लिए एसी वेंट, और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा कार में LED DRL, 15-इंच वील्ज मिलते हैं। इस एमपीवी की एक खासियत यह है कि इसमें 7 लोगों के बैठने के लिए मॉड्यूलर लेआउट है। ट्राइबर 4-सीटिंग मोड के साथ आती है। इस एमपीवी कार की सीटों को 7-सीटर, 5-सीटर, 4-सीटर और 2-सीटर मोड में बदला जा सकता है। 7-सीटर मोड में 84 लीटर और 5-सीटर मोड में 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
विज्ञापन
Renault Triber Easy-R AMT
- फोटो : Social Media
कीमत
Renault Triber AMT के RXL वेरिएंट की कीमत 6.18 लाख, RXT वेरिएंट की 6.68 लाख और RXZ वेरिएंट की 7.22 लाख रुपये है। Renault Triber मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट्स की कीमत 4.99 लाख से शुरू होती है जो 6.82 लाख रुपये तक जाती है।
Renault Triber AMT के RXL वेरिएंट की कीमत 6.18 लाख, RXT वेरिएंट की 6.68 लाख और RXZ वेरिएंट की 7.22 लाख रुपये है। Renault Triber मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट्स की कीमत 4.99 लाख से शुरू होती है जो 6.82 लाख रुपये तक जाती है।