{"_id":"633a8adc7b89c503a03a583e","slug":"royal-enfield-sales-september-2022-royal-enfield-sales-figures-2022-september-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने सितंबर में हासिल की बंपर बिक्री, 145 प्रतिशत का हुआ इजाफा","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने सितंबर में हासिल की बंपर बिक्री, 145 प्रतिशत का हुआ इजाफा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 03 Oct 2022 12:40 PM IST
विज्ञापन
Royal Enfield Hunter 350
- फोटो : Royal Enfield
परफॉर्मेंस बाइक बनाने के लिए मशहूर चेन्नई स्थित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने सितंबर 2022 में 82,097 यूनिट्स की बिक्री के साथ 145 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है। इसकी तुलना में, रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2021 में 33,529 यूनिट्स की बिक्री की थी। बेची गई 82,097 यूनिट्स में से 73,646 यूनिट्स घरेलू बाजार में बेची गईं, जो 170 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हैं।
Trending Videos
Royal Enfield Scram 411
- फोटो : Royal Enfield
पिछले साल महामारी की अवधि के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट आई थी और इसने सितंबर 2019 में 54,858 यूनिट्स की बेची थीं। लेकिन अब रॉयल एनफील्ड ने अपनी महामारी से पूर्व की बिक्री संख्या से ज्यादा हासिल करने में कामयाबी हासिल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Royal Enfield Classic 350
- फोटो : Royal Enfield
350cc रेंज रॉयल एनफील्ड के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रॉडक्ट रेंज बनी हुई है जिसमें Royal Enfield Classic 350 (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) और हाल ही में लॉन्च हुई Royal Enfield Hunter 350 (रॉयल एनफील्ड हंटर 350) शामिल है। हंटर को लॉन्च के बाद से ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है।
Royal Enfield Hunter 350
- फोटो : For Reference Only
सितंबर 2022 की बिक्री के बारे में, रॉयल एनफील्ड के सीईओ, बी गोविंदराजन ने कहा, "इस साल त्योहारी सीजन की अच्छी शुरुआत और हाल ही में लॉन्च हुई हंटर 350 को मिली शानदार प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर, हम महीने के लिए बिक्री में 145 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा देखकर खुश हैं। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, हमें विश्वास है कि हंटर 350 हमारे लिए नए बाजारों में रास्ते खोलेगा।"
विज्ञापन
Royal Enfield Hunter 350
- फोटो : Royal Enfield
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल निर्माता द्वारा पेश की जाने वाली अन्य 350cc मोटरसाइकिलों से अलग है क्योंकि इसमें एक मॉडर्न रेट्रो डिजाइन मिलता है और इसे ग्राहकों के एक बड़े समूह को लुभाने के लिए बनाया गया है। हंटर 350 में वही जे-सीरीज इंजन मिलता है जो रॉयल एनफील्ड मीटियोर और नई क्लासिक 350 रेंज में इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स की मदद से 20 bhp का पावर और 27 Nm का टार्क जेनरेट करता है।