{"_id":"64b917edc3575545fb060288","slug":"tata-motors-introduces-two-new-variants-on-tata-altroz-variants-and-features-tata-altroz-variants-with-sunroof-2023-07-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Altroz: टाटा अल्ट्रोज ने नए फीचर्स के साथ दो मिड वैरिएंट किए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Altroz: टाटा अल्ट्रोज ने नए फीचर्स के साथ दो मिड वैरिएंट किए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 20 Jul 2023 04:48 PM IST
विज्ञापन
Tata Altroz
- फोटो : Tata Motors
Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने Altroz (अल्ट्रोज) हैचबैक के दो नए प्रीमियम वैरिएंट पेश किए हैं। टाटा अल्ट्रोज अब XM (एक्सएम) ट्रिम में 6.90 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि XM(S), एक्सएम (एस) ट्रिम की कीमत 7.35 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं। नए टॉप वैरिएंट्स हैचबैक में और ज्यादा फीचर्स लेकर आते हैं। जिनमें XM(S) में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है, और इसे अल्ट्रोज XE और XM+ के बीच पोजिशन किया जाएगा।
Trending Videos
टाटा अल्ट्रोज
- फोटो : सोशल मीडिया
Altroz XM के फीचर्स
नए टाटा अल्ट्रोज वैरिएंट का लक्ष्य व्यापक रेंज और अपील के साथ ग्राहकों के लिए ज्यादा वैल्यू देना है। नए वैरिएंट खासतौर पर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होंगे। फीचर्स के लिहाज से, अल्ट्रोज एक्सएम स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, हाईट एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम और कवर के साथ 16-इंच व्हील्स के साथ आएगा।
नए टाटा अल्ट्रोज वैरिएंट का लक्ष्य व्यापक रेंज और अपील के साथ ग्राहकों के लिए ज्यादा वैल्यू देना है। नए वैरिएंट खासतौर पर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होंगे। फीचर्स के लिहाज से, अल्ट्रोज एक्सएम स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, हाईट एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम और कवर के साथ 16-इंच व्हील्स के साथ आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Altroz
- फोटो : Tata Motors
Altroz XM(S) के फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज एक्सएम(एस) में एक्सएम ट्रिम में मिलने वाले अन्य सभी फीचर्स के अलावा एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है। टाटा का कहना है कि ग्राहक हैचबैक पर निर्माता के एक्सेसरीज कैटलॉग से एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम चुन सकेंगे। इसके अलावा, अल्ट्रोज के सभी वैरिएंट में मैनुअल पेट्रोल ट्रिम्स पर स्टैंडर्ड तौर पर चार पावर विंडो और रिमोट कीलेस एंट्री मिलेगी।
टाटा अल्ट्रोज एक्सएम(एस) में एक्सएम ट्रिम में मिलने वाले अन्य सभी फीचर्स के अलावा एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है। टाटा का कहना है कि ग्राहक हैचबैक पर निर्माता के एक्सेसरीज कैटलॉग से एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम चुन सकेंगे। इसके अलावा, अल्ट्रोज के सभी वैरिएंट में मैनुअल पेट्रोल ट्रिम्स पर स्टैंडर्ड तौर पर चार पावर विंडो और रिमोट कीलेस एंट्री मिलेगी।
टाटा एल्ट्रोज
- फोटो : Tata Motors
अन्य ट्रिम्स में भी बदलाव
टाटा ने अल्ट्रोज 1.2 पेट्रोल मैनुअल के अन्य ट्रिम्स में भी बदलाव किया है। XE वैरिएंट में अब रियर पावर विंडो, रिमोट कीलेस एंट्री और फॉलो-मी-होम हेडलैंप मिलते हैं। एक्सएम+ और एक्सएम+ एस वैरिएंट में रिवर्स कैमरा, हाईट एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और एक प्रीमियम दिखने वाला डैशबोर्ड मिलता है। और आखिर में, XT ट्रिम में हाईट एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट, 16-इंच हाइपरस्टाइल व्हील और एक रियर डिफॉगर मिलता है।
टाटा ने अल्ट्रोज 1.2 पेट्रोल मैनुअल के अन्य ट्रिम्स में भी बदलाव किया है। XE वैरिएंट में अब रियर पावर विंडो, रिमोट कीलेस एंट्री और फॉलो-मी-होम हेडलैंप मिलते हैं। एक्सएम+ और एक्सएम+ एस वैरिएंट में रिवर्स कैमरा, हाईट एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और एक प्रीमियम दिखने वाला डैशबोर्ड मिलता है। और आखिर में, XT ट्रिम में हाईट एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट, 16-इंच हाइपरस्टाइल व्हील और एक रियर डिफॉगर मिलता है।