{"_id":"6962264789e8ec56b607f63d","slug":"top-5-best-cars-with-sunroof-under-15-lakhs-in-india-in-2026-2026-01-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sunroof Cars: 2026 में ₹15 लाख से कम कीमत में सनरूफ वाली पांच बेहतरीन कारें, जानें क्या है खास","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Sunroof Cars: 2026 में ₹15 लाख से कम कीमत में सनरूफ वाली पांच बेहतरीन कारें, जानें क्या है खास
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 03:47 PM IST
सार
सनरूफ, जो कभी एक प्रीमियम लग्जरी थी, अब भारत में मिड-प्राइस कारों में भी एक बहुत पसंद किया जाने वाला फीचर बन गई है।
विज्ञापन
Hyundai Creta
- फोटो : Hyundai
एक समय सनरूफ सिर्फ लग्जरी कारों तक सीमित थी, लेकिन अब यह फीचर मिड-सेगमेंट कार खरीदारों की भी पहली पसंद बन चुका है। साल 2026 में कार कंपनियों ने अपनी लाइन-अप को अपडेट करते हुए ऐसे कई मॉडल पेश किए हैं, जिनमें 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के अंदर सनरूफ या पैनोरमिक सनरूफ मिलता है।
Trending Videos
Tata Sierra
- फोटो : Tata Motors
1. टाटा सिएरा की इस लिस्ट में मौजूदगी
यह भी पढ़ें - Bio-Bitumen: भारत बायो-बिटुमेन बनाने वाला पहला देश बना, यह हरित तकनीक कैसे घटाएगी वायु प्रदूषण?
- टाटा सिएरा भारतीय बाजार की नई एसयूवी में से एक है
- Pure+ वेरिएंट से पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा
- कीमत लगभग ₹14.49 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा सनरूफ, जो इसे प्रतिद्वंद्वियों से अलग बनाता है
यह भी पढ़ें - Bio-Bitumen: भारत बायो-बिटुमेन बनाने वाला पहला देश बना, यह हरित तकनीक कैसे घटाएगी वायु प्रदूषण?
विज्ञापन
विज्ञापन
2026 MG Hector Facelift
- फोटो : MG Motor
2. MG हेक्टर 2026 फेसलिफ्ट क्या खास पेश करता है?
यह भी पढ़ें - Delhi Lok Adalat 2026: 10 जनवरी को ट्रैफिक चालान माफ कैसे करवाएं? जानें इसके लिए चाहिए होंगे कौन से कागजात?
- 2026 फेसलिफ्ट में नया एक्सटीरियर और अपग्रेडेड इंटीरियर
- Select Pro ट्रिम में पैनोरमिक सनरूफ
- कीमत करीब ₹14 लाख (एक्स-शोरूम)
- आरामदायक केबिन और सड़क पर दमदार मौजूदगी
यह भी पढ़ें - Delhi Lok Adalat 2026: 10 जनवरी को ट्रैफिक चालान माफ कैसे करवाएं? जानें इसके लिए चाहिए होंगे कौन से कागजात?
Maruti Suzuki Victoris
- फोटो : Maruti Suzuki
3. मारुति सुजुकी विक्टोरिस क्यों बनती है एक प्रीमियम विकल्प?
यह भी पढ़ें - Vehicle Scrapping: भारत में वाहन स्क्रैपिंग की रफ्तार कितनी तेज हुई? गडकरी ने बताए कितने निजी और सरकारी वाहन हुए स्कैप
- नया प्रीमियम मॉडल, मिड-सेगमेंट खरीदारों को ध्यान में रखकर तैयार
- ZXI (O) वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ
- कीमत लगभग ₹14.08 लाख (एक्स-शोरूम)
- पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन का विकल्प
- सेगमेंट में तुलनात्मक रूप से बड़ा सनरूफ
यह भी पढ़ें - Vehicle Scrapping: भारत में वाहन स्क्रैपिंग की रफ्तार कितनी तेज हुई? गडकरी ने बताए कितने निजी और सरकारी वाहन हुए स्कैप
विज्ञापन
Hyundai Creta
- फोटो : Hyundai
4. ह्यूंदै क्रेटा अब भी खरीदारों की पहली पसंद क्यों है?
यह भी पढ़ें - FASTag: फास्टैग वार्षिक पास को लेकर क्यों जारी की गई चेतावनी? धोखाधड़ी से बचने की अहम जानकारी
- EX(O) वेरिएंट से पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा
- कीमत करीब ₹12.58 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू और लगातार अपडेट होते फीचर्स
- कंफर्ट और टेक्नोलॉजी का अच्छा संतुलन
यह भी पढ़ें - FASTag: फास्टैग वार्षिक पास को लेकर क्यों जारी की गई चेतावनी? धोखाधड़ी से बचने की अहम जानकारी