{"_id":"62fcadded72a7046356a3d4a","slug":"top-5-electric-scooters-in-india-2022-best-electric-scooter-under-70000-top-5-electric-scooter-under-70000","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top 5 Electric Scooters: ये हैं भारत में मिलने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 70000 रुपये से कम","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Top 5 Electric Scooters: ये हैं भारत में मिलने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 70000 रुपये से कम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 17 Aug 2022 02:29 PM IST
विज्ञापन
Okinawa Ridge
- फोटो : For Reference Only
भारत में सड़कों पर चलनेवाले इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी में काफी मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हाल के महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की बिक्री संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। ईंधन की बढ़ती कीमतों, रियायतों और टैक्स राहत के रूप में ईवी अपनाने की ओर सरकार के बढ़ावा, बढ़ी हुई जागरूकता और रेंज की कम हुई चिंता जैसे कारकों ने इस इजाफे में योगदान दिया है।
Trending Videos
Okinawa Ridge
- फोटो : Okinawa
Okinawa Ridge Plus
Okinawa Ridge Plus (ओकिनावा रिज प्लस) इलेक्ट्रिक स्कूटर 67,052 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह अपने मोटर से 0.8 kW (1 bhp) पावर जेनरेट करता है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से सहायता मिलने वाले ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक हैं।
Okinawa Ridge Plus (ओकिनावा रिज प्लस) इलेक्ट्रिक स्कूटर 67,052 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह अपने मोटर से 0.8 kW (1 bhp) पावर जेनरेट करता है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से सहायता मिलने वाले ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Okinawa Ridge
- फोटो : Okinawa
इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर, 120 किमी तक की रेंज देता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 2-3 घंटे का समय लगता है। ओकिनावा का दावा है कि रिज प्लस की टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है।
Hero Optima CX Electric Scooter
- फोटो : Hero Electric
Hero Electric Optima CX
हीरो इलेक्ट्रिक जुलाई 2022 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर है और इसकी बाजार हिस्सेदारी को आगे बढ़ाने में इसके किफायती वाहन एक महत्वपूर्ण कारक है। Hero Electric Optima CX (हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स) 62,355 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह 0.55 kW (0.73 bhp) का पावर जेनरेट करता है और दोनों पहियों पर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक हैं।
हीरो इलेक्ट्रिक जुलाई 2022 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर है और इसकी बाजार हिस्सेदारी को आगे बढ़ाने में इसके किफायती वाहन एक महत्वपूर्ण कारक है। Hero Electric Optima CX (हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स) 62,355 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह 0.55 kW (0.73 bhp) का पावर जेनरेट करता है और दोनों पहियों पर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक हैं।
विज्ञापन
Hero Electric Optima
- फोटो : Hero Electric
Hero Electric Optima CX के दो वैरिएंट्स - सिटी स्पीड (HX) और कम्फर्ट स्पीड (LX) उपलब्ध हैं। यह चार रंग विकल्पों में आता है। HX वैरिएंट स्कूटर का हाई-स्पीड वर्जन है। इसमें दो बैटरी विकल्प भी हैं - सिंगल बैटरी और डुअल बैटरी, जो क्रमशः 82 किमी और 122 किमी प्रति फुल चार्ज की पेशकश करते हैं। स्कूटर की टॉप-स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है।