{"_id":"68f7841347aa7de3f0063128","slug":"top-7-seater-electric-cars-in-india-know-price-features-specificatons-2025-10-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"7-Seater Electric Car: भारत में बिकने वाली प्रीमियम 7-सीटर इलेक्ट्रिक कारें, लग्जरी-स्पेस का शानदार कॉम्बिनेशन","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
7-Seater Electric Car: भारत में बिकने वाली प्रीमियम 7-सीटर इलेक्ट्रिक कारें, लग्जरी-स्पेस का शानदार कॉम्बिनेशन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 21 Oct 2025 06:31 PM IST
सार
अब ऑटोमोबाइल कंपनियां बड़ी फैमिली के लिए आरामदायक और लग्जरी ईवी पेश करने लगी हैं। अगर आप ऐसी इलेक्ट्रिक कार ढूंढ रहे हैं जिसमें स्पेस, स्टाइल और सस्टेनेबिलिटी तीनों हों, तो अब आपके पास कई अच्छे ऑप्शन हैं।
विज्ञापन

Mercedes-Benz EQS 580 4Matic Electric SUV
- फोटो : Mercedes-Benz
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से बढ़ रहा है। और अब ऑटोमोबाइल कंपनियां बड़ी फैमिली के लिए आरामदायक और लग्जरी ईवी पेश करने लगी हैं। अगर आप ऐसी इलेक्ट्रिक कार ढूंढ रहे हैं जिसमें स्पेस, स्टाइल और सस्टेनेबिलिटी तीनों हों, तो अब आपके पास कई अच्छे ऑप्शन हैं। कई वाहन निर्माता कंपनियों को पोर्टफोलियो में 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV (एसयूवी) और MPV (एमपीवी) कारें हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं, भारत में इस वक्त कौन-सी हैं बेहतरीन 7-सीटर इलेक्ट्रिक कारें हैं।
Trending Videos

MG M9 EV
- फोटो : JSW MG Motor India
MG M9 EV - लग्जरी और कम्फर्ट से भरपूर फैमिली ईवी
MG की नई M9 EV हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। जिसकी शुरुआती कीमत करीब 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV है, जो फैमिली कम्फर्ट और लग्जरी को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें 90kWh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज में 548 किमी तक की रेंज देती है।
कार में 7 लोगों के बैठने की सुविधा है, साथ ही पावर्ड स्लाइडिंग डोर्स, सेकंड-रो में मसाज और वेंटिलेशन सीट्स, ड्यूल सनरूफ, और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं। इतना ही नहीं, इसका केबिन भी प्रीमियम फिनिश और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है।
यह भी पढ़ें - WTO: चीन ने दर्ज कराई शिकायत, कहा- भारत की ऑटो, ईवी नीति के लिए पीएलआई योजनाएं डब्ल्यूटीओ मानदंडों का उल्लंघन
MG की नई M9 EV हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। जिसकी शुरुआती कीमत करीब 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV है, जो फैमिली कम्फर्ट और लग्जरी को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें 90kWh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज में 548 किमी तक की रेंज देती है।
कार में 7 लोगों के बैठने की सुविधा है, साथ ही पावर्ड स्लाइडिंग डोर्स, सेकंड-रो में मसाज और वेंटिलेशन सीट्स, ड्यूल सनरूफ, और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं। इतना ही नहीं, इसका केबिन भी प्रीमियम फिनिश और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है।
यह भी पढ़ें - WTO: चीन ने दर्ज कराई शिकायत, कहा- भारत की ऑटो, ईवी नीति के लिए पीएलआई योजनाएं डब्ल्यूटीओ मानदंडों का उल्लंघन
विज्ञापन
विज्ञापन

Kia Carens Clavis EV
- फोटो : Kia
Kia Carens Clavis EV - बजट फ्रेंडली फैमिली ईवी
किआ की Carens Clavis EV कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये से लेकर करीब साढ़े 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। यह एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV है, जो मिड-रेंज फैमिली खरीदारों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं-
इसमें पर्याप्त स्पेस और सभी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे एक प्रैक्टिकल और किफायती ईवी बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा बोले- अगर भारत ने इस एक चीज पर ध्यान दिया, तो चीन की ऑटो इंडस्ट्री की नींद उड़ जाएगी
किआ की Carens Clavis EV कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये से लेकर करीब साढ़े 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। यह एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV है, जो मिड-रेंज फैमिली खरीदारों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं-
- एक, 42 kWh बैटरी जो 404 किमी की रेंज देती है और 132 bhp की पावर जनरेट करती है।
- दूसरा, 51.4 kWh बैटरी पैक, जिसकी रेंज करीब 490 किमी है और पावर 169 bhp तक बढ़ जाती है।
इसमें पर्याप्त स्पेस और सभी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे एक प्रैक्टिकल और किफायती ईवी बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा बोले- अगर भारत ने इस एक चीज पर ध्यान दिया, तो चीन की ऑटो इंडस्ट्री की नींद उड़ जाएगी

Mercedes-Benz EQS 580 4Matic Electric SUV
- फोटो : Mercedes-Benz
Mercedes-Benz EQS SUV - लग्जरी और परफॉर्मेंस का बढ़िया मेल
अगर आप लग्जरी और टेक्नोलॉजी से समझौता नहीं करना चाहते, तो Mercedes-Benz EQS SUV एक शानदार विकल्प है। यह जर्मन कंपनी की फ्लैगशिप 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV है, जिसकी कीमत करीब 1.33 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
इसमें 122 kWh की बैटरी दी गई है जो करीब 820 किमी की रेंज देती है। कार के इंटीरियर की बात करें तो इसका केबिन लग्जरी से भरपूर है। ,जिसमें MBUX हाइपरस्क्रीन, एयर सस्पेंशन, और मल्टीपल ड्राइव मोड्स जैसी सुविधाएं मिलत हैं।
यह भी पढ़ें - 2026 Honda Rebel 500: 2026 होंडा रेबेल 500 क्रूजर बाइक लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - EV: गौतम सिंघानिया बोले- इलेक्ट्रिक वाहनों को 'राजनीतिक रूप से प्रचारित' किया जा रहा है, इन्हें खिलौना समझें
अगर आप लग्जरी और टेक्नोलॉजी से समझौता नहीं करना चाहते, तो Mercedes-Benz EQS SUV एक शानदार विकल्प है। यह जर्मन कंपनी की फ्लैगशिप 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV है, जिसकी कीमत करीब 1.33 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
इसमें 122 kWh की बैटरी दी गई है जो करीब 820 किमी की रेंज देती है। कार के इंटीरियर की बात करें तो इसका केबिन लग्जरी से भरपूर है। ,जिसमें MBUX हाइपरस्क्रीन, एयर सस्पेंशन, और मल्टीपल ड्राइव मोड्स जैसी सुविधाएं मिलत हैं।
यह भी पढ़ें - 2026 Honda Rebel 500: 2026 होंडा रेबेल 500 क्रूजर बाइक लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - EV: गौतम सिंघानिया बोले- इलेक्ट्रिक वाहनों को 'राजनीतिक रूप से प्रचारित' किया जा रहा है, इन्हें खिलौना समझें
विज्ञापन

BYD eMAX 7 Electric MPV
- फोटो : BYD
BYD eMAX 7 - किफायती और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक MPV
चीन की ईवी निर्माता कंपनी BYD की eMAX 7 भारत में एक वैल्यू-आधारित 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV है। जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपये से करीब 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यह करीब 530 किमी की रेंज देती है और फैमिली यूज के लिए डिजाइन की गई है। इसका इंटीरियर स्पेशियस है, बिल्ड क्वालिटी मजबूत है और टेक्नोलॉजी भी एडवांस है। जो लोग किफायती और भरोसेमंद ईवी चाहते हैं, उनके लिए यह बढ़िया ऑप्शन है।
यह भी पढ़ें - SUV: अब भारतीय सड़कों पर एसयूवी का बोलबाला, हैचबैक कारों से दूर हो रहे खरीदार! रिपोर्ट में खुलासा
यह भी पढ़ें - Diwali Sedan Car Discount: दिवाली पर इन सेडान कारों पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर, इस कार पर तो ₹2.25 लाख तक की छूट
चीन की ईवी निर्माता कंपनी BYD की eMAX 7 भारत में एक वैल्यू-आधारित 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV है। जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपये से करीब 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यह करीब 530 किमी की रेंज देती है और फैमिली यूज के लिए डिजाइन की गई है। इसका इंटीरियर स्पेशियस है, बिल्ड क्वालिटी मजबूत है और टेक्नोलॉजी भी एडवांस है। जो लोग किफायती और भरोसेमंद ईवी चाहते हैं, उनके लिए यह बढ़िया ऑप्शन है।
यह भी पढ़ें - SUV: अब भारतीय सड़कों पर एसयूवी का बोलबाला, हैचबैक कारों से दूर हो रहे खरीदार! रिपोर्ट में खुलासा
यह भी पढ़ें - Diwali Sedan Car Discount: दिवाली पर इन सेडान कारों पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर, इस कार पर तो ₹2.25 लाख तक की छूट