
{"_id":"644383a524f4870e76092576","slug":"toyota-innova-hycross-waiting-period-in-india-toyota-fortuner-waiting-period-toyota-fortuner-in-india-2023-04-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Toyota Kirloskar Motor: खरीदनी है टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, फॉर्च्यूनर? तो आपके लिए है खुशखबरी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toyota Kirloskar Motor: खरीदनी है टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, फॉर्च्यूनर? तो आपके लिए है खुशखबरी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 22 Apr 2023 12:20 PM IST
विज्ञापन

Toyota Innova Hycross
- फोटो : Toyota Kirloskar Motor
Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) के नए वाहन Toyota Innova Hycross MPV को ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया है। इसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि, रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास 1,20,000 से ज्यादा यूनिट्स का ऑर्डर लंबित पड़ा है। यह भारत में अपनी स्थापना के बाद से कार निर्माता के लिए सबसे ज्यादा है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में Toyota Innova Hycross MPV के टॉप-एंड हाइब्रिड वैरिएंट्स (ZX और ZX (O)) की बुकिंग रोक दी थी। ZX और ZX (O) की मांग बहुत ज्यादा है, और इसका वेटिंग पीरियड 24 से 30 महीने तक का है। जबकि G ट्रिम का वेटिंग पीरियड 3-4 महीने है, GX ट्रिम का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक है। VX और VX (O) ट्रिम्स को क्रमशः 4 महीने और 10 महीने तक डिलीवर करने का वादा किया जा रहा है।

Trending Videos

Toyota Fortuner
- फोटो : Toyota Kirloskar Motor
Toyota Innova Hycross, Fortuner और Hyryder सहित अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों के वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए, जापानी कार निर्माता अपनी उत्पादन क्षमता में 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। कंपनी का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में अपनी मैन्युफेक्चरिंग को दोगुना कर लगभग 3.2 लाख यूनिट्स तक बढ़ाना है, जो वित्त वर्ष 2023 में लगभग 1.66 लाख यूनिट्स था।
विज्ञापन
विज्ञापन

Toyota Hyryder
- फोटो : Toyota
टोयोटा मई 2023 के पहले हफ्ते से बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित अपने बिदादी प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू करेगी। यह प्लांट हर दिन 510 यूनिट्स का उत्पादन करेगा और 4,00,000 यूनिट्स का संचयी वार्षिक उत्पादन होगा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर मार्च 2022 की 17,130 यूनिट्स के मुकाबले मार्च 2023 में 18,670 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही और 9 प्रतिशत की YoY ग्रोथ दर्ज की। कार निर्माता ने Innova (Crysta + Hyrcross) की 8,075 यूनिट्स, Fortuner की 3,108 यूनिट्स और Hyryder की 3,474 यूनिट्स बेचीं।

Maruti Suzuki Fronx
- फोटो : अमर उजाला
टोयोटा की आनेवाली कारें
कंपनी की अन्य खबरों में, जापानी कार निर्माता Maruti Suzuki Fronx (मारुति सुजुकी फ्रोंक्स) कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर का रीबैज वर्जन लाएगा। यह मॉडल अपनी डोनर एसयूवी से थोड़ी अलग दिखेगी। इसमें कुछ डिजाइन एलिमेंट्स ग्लोबल-स्पेक टोयोटा यारिस क्रॉस से मिलने की संभावना है। फ्रोंक्स के समान, नई टोयोटा छोटी एसयूवी 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी। Toyota, Maruti Brezza सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और Maruti Ertiga MPV के री-बैज्ड वर्जन भी पेश करेगी।
कंपनी की अन्य खबरों में, जापानी कार निर्माता Maruti Suzuki Fronx (मारुति सुजुकी फ्रोंक्स) कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर का रीबैज वर्जन लाएगा। यह मॉडल अपनी डोनर एसयूवी से थोड़ी अलग दिखेगी। इसमें कुछ डिजाइन एलिमेंट्स ग्लोबल-स्पेक टोयोटा यारिस क्रॉस से मिलने की संभावना है। फ्रोंक्स के समान, नई टोयोटा छोटी एसयूवी 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी। Toyota, Maruti Brezza सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और Maruti Ertiga MPV के री-बैज्ड वर्जन भी पेश करेगी।