
{"_id":"624fd096180bda7b572fae87","slug":"volkswagen-polo-to-discontinue-german-carmaker-volkswagen-officially-announces-end-of-production-of-premium-hatchback-polo-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Volkswagen Polo: पोलो हैचबैक कार जल्द हो जाएगी बंद, फॉक्सवैगन ने भारत में उत्पादन बंद करने का किया एलान","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Volkswagen Polo: पोलो हैचबैक कार जल्द हो जाएगी बंद, फॉक्सवैगन ने भारत में उत्पादन बंद करने का किया एलान
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 08 Apr 2022 11:55 AM IST
विज्ञापन

Volkswagen Polo Comfortline TSI AT
- फोटो : Volkswagen
Volkswagen Polo (फॉक्सवैगन पोलो) जल्द ही भारत में बंद हो जाएगी। जर्मन कार निर्माता ने अब आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है कि पोलो का अब देश में उत्पादन नहीं किया जाएगा। प्रीमियम हैचबैक, जिसे पहली बार 2009 में भारत में लॉन्च किया गया था, देश में फॉक्सवैगन के सबसे सफल मॉडलों में से एक रही है।

Trending Videos

2020 Volkswagen Polo
- फोटो : Volkswagen
फॉक्सवैगन ने गुरुवार को एक बयान के जरिए यह घोषणा की। यह पिछले 12 वर्षों में भारत में पोलो के चलते रहने के बाद कार का निजी बयान ज्यादा लग रहा है। बयान में कहा गया, "12 साल के लगातार एक्सीलरेशन के बाद, मेरे लिए ब्रेक लगाने का समय आ गया है।"
विज्ञापन
विज्ञापन

Volkswagen Polo Legend Limited Edition
- फोटो : Volkswagen
पोलो की कामयाबी के 12 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए, फॉक्सवैगन ने इस हफ्ते की शुरुआत में हैचबैक का एक स्पेशल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया। इसका नाम Polo Legend (पोलो लीजेंड) एडिशन रखा गया है और यह ड्राइविंग के उत्साही लोगों के लिए है। पोलो लीजेंड पुणे के पास कार निर्माता की चाकन प्लांट से इस हैचबैक कार की आखिरी उत्पादित यूनिट होगी।

2021 Volkswagen Polo facelift
- फोटो : Volkswagen
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा था, 'फॉक्सवैगन पोलो एक आइकॉनिक कारलाइन है जिसने उपभोक्ताओं के बीच कई तरह की भावनाओं को पैदा किया है। बाजार में पेश होने से लेकर अब तक, फॉक्सवैगन पोलो ने अपने आकर्षक और स्पोर्टी डिजाइन, सुरक्षा, फन-टू-ड्राइव एक्सपीरियंस, मजबूत निर्माण गुणवत्ता के कारण एक परिवार की पहली कार, एक उत्साही का सपना और एक माँ के लिए पसंदीदा विकल्प होने का गौरव हासिल किया है।"
विज्ञापन

Volkswagen Polo Legend Limited Edition
- फोटो : Volkswagen
सिर्फ 700 यूनिट्स बनेगी
फॉक्सवैगन पोलो लीजेंड एडिशन को हैचबैक के GT TSI वैरिएंट में उपलब्ध कराएगी। कंपनी इस स्पेशल लिमिटेड एडिशन के सिर्फ 700 यूनिट्स बनाएगी। कंपनी ने Volkswagen Polo Legend edition की एक्स-शोरूम कीमत 10.25 लाख रुपये तय की है।
फॉक्सवैगन पोलो लीजेंड एडिशन को हैचबैक के GT TSI वैरिएंट में उपलब्ध कराएगी। कंपनी इस स्पेशल लिमिटेड एडिशन के सिर्फ 700 यूनिट्स बनाएगी। कंपनी ने Volkswagen Polo Legend edition की एक्स-शोरूम कीमत 10.25 लाख रुपये तय की है।