कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए बिहार के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। पटना, बक्सर, भागलपुर, वैशाली, कटिहार, मुंगेर, बेगूसराय, समेत कई इलाकों में गंगा घाटों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। गुरुवार रात से ही लोग गंगा घाटों पर पहुंचने लगे थे। रात भी घाट पर ही गुजारी। इसके बाद ब्रह्ममुहूर्त में गंगा स्नान की। कई लोग सुबह गंगा घाट पर पहुंचे और डुबकी लगाई। इसके बाद माता गंगा की पूजा अर्चना के बाद लौट रहे। गंगा घाटों पर भीड़ को लेकर बिहार सरकार की ओर से सारे इंतजाम किए गए थे। घाटों की लगातार निगरानी की जा रही थी। रूट प्लान पहले ही तैयार कर लिया गया था। जिला प्रशासन की ओर से घाटों पर चेंजिंग रूम, पिंक टॉयलेट समेत सभी तरह की व्यवस्था की गई थी।
Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर बिहार के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Bihar News: पटना, बक्सर, भागलपुर, वैशाली, कटिहार, मुंगेर, बेगूसराय, समेत कई इलाकों में गंगा घाटों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने सुबह गंगा नदी में डुबकी लगाई। इसके बाद माता गंगा की पूजा अर्चना की। घाटों पर भीड़ को लेकर बिहार सरकार की ओर से सारे इंतजाम किए गए।
पटना के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़
पटना में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पटना के एनआईटी घाट, कृष्णा घाट, एलसीटी घाट, बांस घाट, दीघा-पाटलिपुल घाट, दीघा घाट, कलेक्ट्रेट घाट, फतुहा त्रिवेणी घाट, मस्ताना घाट तथा कटैया घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने भीड़ को देखते हुए चाक चौबंद व्यवस्था करने का निर्देश पहले ही दे दिया था। जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। हालांकि, कई इलाके में भीड़ के कारण स्थानीय लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ा।
सारण में लोगों ने लगाई नदी में डुबकी
सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बंगाली बाबा घाट और रामघाट, रिविलगंज थाना क्षेत्र के नाथ बाबा घाट और सेमरिया घाट, मांझी थाना क्षेत्र के राम घाट, दिघवारा प्रखंडों के अंबिका भवानी शक्तिपीठ के समीप आमी घाट, हरिहर क्षेत्र सोनपुर के काली घाट, पहलेजा घाट और सबलपुर घाट के अलावा मकेर, पानापुर, तरैया, अमनौर, परसा और दरियापुर प्रखंड अंतर्गत गंडक नदी के घाट सहित अनेक नदी घाटों और सरोवरो पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। जहां श्रद्धालु भक्तगण स्नान कर दान पुण्य अपने परिवार की सुख समृद्धि और शांति की कामनाएं की। सारण जिले के सोनपुर, डोरीगंज, रिवीलगंज और मांझी प्रखंड अंतर्गत गंगा, सरयू और गंडक सहित कई अन्य नदी घाटों पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपों की छांव में घाटों पर विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है, जिससे यह पर्व और भी अधिक भव्य बन जाता है।
क्सर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बक्सर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। उतरायणी मां गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्घालु ट्रेन से भी पहुंच रहे हैं। इसके आलावे निजी वाहन व अन्य साधन से भी पहुंच रहे हैं। देर रात से हीं श्रद्धालु बक्सर पहुंचना शुरू हो गए हैं। सबसे अधिक भीड़ बक्सर रेलवे स्टेशन पर है, जहां कई जिले व अन्य राज्यों से भी पहुंच रहे हैं। बक्सर पहुंचने वाली विभिन्न ट्रेनों में खचाखच श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है। वहीं शहर के प्रमुख घाट राम रेखा, नाथ बाबा घाट, गोला घाट समेत अन्य मां गंगा के घाटों पर सुबह से हीं श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। यातायात नियंत्रण के बाद भी शहर में जाम की स्थिति हो गई है। बता दें कि बक्सर में उतरायणी मां गंगा का बड़ा महत्व है। इसलिए यहां स्नान करने के लिए पड़ोसी जिले रोहतास, कैमूर, भोजपुर व पड़ोसी राज्य यूपी व पड़ोसी देश नेपाल से भी लोग आए हैं।
मुजफ्फरपुर में उमड़ी लोगों की भीड़
मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी के घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने स्नान किया। मां गंगा की पूजा अर्चना भी की है। शहर के अखाड़ा घाट पर श्रद्धालु की अपार भीड़ उमड़ी। वही इस अवसर पर बूढ़ी गंडक नदी का घाट पर मेले जैसा दृश्य भी बना रहा और काफी संख्या में लोग दूर-दराज से स्नान करने पहुंचे थे। अखाड़ा घाट के दोनों ओर उमड़ी भीड़ तो इसके साथ ही शहर के आश्रम घाट रेवा घाट और नदी घाट के अन्य जगहों पर भी लोग गंगा स्नान के अहले सुबह से ही पहुंचेे। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती की और पूजा अर्चना भी की।