{"_id":"5f8710188ebc3e9b7b6a6c11","slug":"mannequin-demanded-renewable-energy-for-irrigation","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बिहार विस चुनाव: खेतों में जानवरों को भगाने वाले पुतले अब कर रहे हक की बात, जानें क्या हैं मांग ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार विस चुनाव: खेतों में जानवरों को भगाने वाले पुतले अब कर रहे हक की बात, जानें क्या हैं मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, अमर उजाला, गया
Published by: स्वाधीन तिवारी
Updated Wed, 14 Oct 2020 08:28 PM IST
विज्ञापन
अक्षय उर्जा की मांग करने वाले पुतले
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे चरम पर है। राजनीतिक दलों की ओर से जनता जनार्दन को रिझाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। लेकिन इन सबके बीच जनता जनार्दन भी इस बार बगैर किसी प्रलोभन में आए अपने हक की बात कर रही है। इस बार बिहार के गया जिले के किसानों ने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को अपनी मांग बताने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है और खेतों में जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले पुतलों के माध्यमों अब हक की बात की जा रही है।
Trending Videos
गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के करजरा गांव में किसानों ने इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए खेतों में पुतले लगा दिए हैं। पुतलों पर सिंचाई के लिए अक्षय ऊर्जा की मांग रखी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अक्षय उर्जा की मांग करने वाले पुतले
- फोटो : अमर उजाला
ये पुतले सड़क किनारे खेतों में इस प्रकार लगाये गये हैं कि आने वाले प्रत्याशियों की नजर इन पर जरूर पड़े। पहली बार में खेतों में लगे पुतलों से भ्रम होता है कि ये पशु-पक्षियों को भगाने के लिए लगाये गये हैं।
अक्षय उर्जा की मांग करने वाले पुतले
- फोटो : अमर उजाला
लेकिन पुतलों पर टंगा अक्षय ऊर्जा की मांग का बड़ा सा बोर्ड अपनी बात स्पष्ट कर दे रहा है। गांव के किसानों का कहना है कि इस इलाके में सिंचाई बिजली पर निर्भर है और जो बिजली मिलती है, उससे सारा काम निपटाना संभव नहीं होता। अक्सर लो वोल्टेज की परेशानी बनी रहती है।