भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में तुर्किए और अजरबैजान का खुलकर विरोध होना शुरू हो गया है। अब खुद आम नागरिक के साथ ही ट्रैवल एजेंट सामने आ रहे हैं। ट्रैवल एजेंट ने देश के समर्थन में और तुर्किए के द्वारा पाकिस्तान को समर्थन के बाद बॉयकॉट तुर्किए का बैनर और पोस्टर लगाकर विरोध किया है।
Turkey Boycott Row: ट्रैवल एजेंट ने लगाए बॉयकॉट तुर्किए के बैनर, पर्यटकों के विरोध के बाद बुकिंग कर रहे रद्द
Boycott Turkey: बिहार में ट्रैवल एजेंट ने बॉयकॉट तुर्किए का बैनर लगाया है। पर्यटकों के तुर्किए के विरोध में आने के बाद अब ट्रैवल एजेंट बुकिंग भी रद्द कर रहे हैं। पाकिस्तान का साथ देना तुर्किए को भारी पड़ता नजर आ रहा है। भारत में बॉयकॉट तुर्किए की मुहिम तेज हो गई है और इसका असर भी दिखने लगा है।
ट्रैवल एजेंसी ने की ये अपील
तुर्किए और अजरबैजान देश द्वारा पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने का अब विरोध और तेज हो गया है। लोग भी खुलकर सामने आने लग गए हैं। अब इसकी बानगी मुजफ्फरपुर जिले में भी दिखने लगी है, जहां पर एक टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के द्वारा तुर्किए और अजरबैजान के बॉयकॉट का पोस्टर लगाकर अपने यहां से तुर्किए और अजरबैजान जाने की टिकट बुकिंग को कैंसिल करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: पटना से लौट रहे प्रतियोगी छात्र की संदिग्ध मौत, बछवारा में पेड़ से लटका मिला शव
वहीं, इस ट्रैवल एजेंसी के द्वारा कई लोगों के अपील करने पर तुर्किए की टिकट को कैंसिल करवा लिया है। मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुरन छपरा स्थित एक ट्रैवल एजेंसी ने अपने ऑफिस पर तुर्किए और अजरबैजान के बॉयकॉट का पोस्टर बैनर चस्पा कर यहां जाने की टिकट नहीं बुकिंग नहीं करने की भी बात कही है।
क्या कहना है प्रोपराइटर का
ऑफिस के प्रोपराइटर शिवशंकर साह ने बताया कि अब वो अपने एजेंसी से किसी भी यात्री के तुर्किए जाने की टिकट की बुकिंग नहीं करेंगे। साथ ही वो अन्य ट्रैवल एजेंसी से भी अपील करेंगे कि वो लोग भी ऐसा ही करें। उन्होंने कहा कि हमने अब तक लोगों के राष्ट्र प्रेम को देखकर तुर्किए और अजरबैजान की 60 फीसदी से अधिक बुकिंग कैंसिल कर दी है। इसलिए मुझे चाहे कितना आर्थिक नुकसान ही क्यों न उठाना पड़े। उन्होंने बताया कि कई लोग इस बार गर्मी की छुट्टियों में तुर्किए देश के इस्तांबुल और अंकारा में जाने वाले थे। अब कई लोग खुद आकर इस डेस्टिनेशन को चेंज करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राजद विधायक मुकेश रौशन सड़क हादसे में घायल, पीछे से टक्कर मारने वाला कार ड्राइवर गिरफ्तार
शिवशंकर ने बताया कि जब तुर्किए में विनाशकारी भूकंप आया तो सबसे पहले भारत देश ने आगे आकर मानवीय मदद करने वाला देश था। मगर पाकिस्तान से छिड़े जंग में तुर्किए और अजरबैजान जब भारत देश के खिलाफ खुलकर पाकिस्तान की मदद कर रहा है। ऐसे स्थिति में भी भारत से पर्यटक वहां जाते हैं और हजारों करोड़ का उन देशों को यह फायदा पहुंचाते हैं। ऐसे परिस्थिति में उन देशों को घूमकर हम लोग दुश्मन देश को फायदा क्यों पहुंचाएं। इसलिए हम लोगों ने अपने ट्रैवल एजेंसी से अब इन देशों का बॉयकॉट करते हुए यहां की टिकट बुकिंग को रद्द कर रहे हैं।
पर्यटक ने क्या कहा
वहीं, इस दौरान ऑफिस में आए बुकिंग के एक युवक प्रकाश कुमार ने भी बताया कि हर साल हम लोग गर्मी की छुट्टियों में बाहर घूमने जाते हैं। मगर इस बार तुर्किए में जाने का प्रोग्राम बनाया था, जिसको हम लोगों ने कैंसिल कर दिया है। अब किसी और जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं और दूसरे जगह में जाएंगे और आम आदमी से भी अपील करते हैं कि देश के विरोध में खड़े होने वाले ऐसे मुल्क का विरोध करें और अपने देश में ही घूमें, ताकि अपने देश में पैसे रहे और तुर्किए की बनी सामग्री का भी बहिष्कार करने का काम करें।
यह भी पढ़ें: पहली बार बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स; बिहारी खिलाड़ियों ने क्या-क्या बना दिए रिकॉर्ड?
वहीं, अजरबैजान जाने वाले एक यात्री जितेंद्र किशोर ने बताया है कि हम लोग अज़रबैजान के बाकू में जाने का प्रोग्राम किए थे। लेकिन अब नहीं जाएंगे। क्योंकि तुर्किए ने भारत के साथ में गद्दारी किया है। इसलिए अब वहां कभी नहीं जाएंगे। पंकज कुमार ने बताया कि तुर्किए एक गद्दार देश है, जो भारत का बड़ा विरोधी है। इस बार गर्मी की छुट्टी में वहां जाने का हम लोगों ने प्लान किया था पूरे परिवार के साथ। लेकिन पाकिस्तान का इस देश ने समर्थन किया। इसलिए ऐसे देश को हम उसकी औकात को दिखाने का काम करेंगे।