Aliens News in Hindi: एलियंस को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। दुनिया में आए दिन एलियंस को लेकर कई अजीबोगरीब दावे किए जाते हैं जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है। दुनियाभर में कई लोगों ने एलियन और यूएफओ को देखने का दावा किया है। क्या ब्रह्मांड में एलियन का अस्तित्व है? इस सलाव का जवाब खोजने के लिए वैज्ञानिक सालों से रिसर्च कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। लेकिन आए दिन एलियन और यूएफओ को देखने के दावे किए जाते हैं।
Aliens News: क्या धरती पर रहते हैं एलियंस, यहां एक साल में दिखे 259 बार, वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला दावा
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में कई लोगों ने एलियंस को काफी नजदीक से देखा है। इसलिए उन लोगों की काउंसलिंग की गई। उन्होंने बताया था कि उन्होंने हरे और छोटे आदमी और अंतरिक्ष यान को देखा था। ब्रिटिश यूएफओ रिसर्च एसोसिएशन का कहना है कि साल 2021 में 259 बार एलियन देखे गए थे।
एसोसिएशन का कहना है कि लोगों ने जिन यूएफओ और एलियंस को देखा था उनमें सिर्फ पांच फीसदी सही थे। उन्होंने कहा कि साल 2021 बेहद दिलचस्प था। बीते सालों में कम संख्या में यूएफओ देखे गए थे। एक प्रवक्ता का कहना है कि ऐसा लोगों के महसूस करने की वजह से हुआ है। उनका कहना है कि स्पेस एक्स द्वारा लॉन्च होने वाले स्टारलिंक उपग्रह यूएफओ नहीं थे।
साल 2020 में इसलिए थी कम संख्या
साल 2020 में स्टारलिंक उपग्रहों का बड़ी संख्या में प्रक्षेपण किया गया था जिसकी वजह से ब्रिटिश यूएफओ रिसर्च एसोसिएशन को बड़ी संख्या रिपोर्ट मिली। उन्होंने बताया कि इनमें ज्यादातर आकाश में चले गए। लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई, तो यूएफओ देखे जाने की रिपोर्ट की संख्या घटी।
सेंट एल्बंस, हर्ट्स के रहने वाले क्रिस बोनहम का कहना है कि वह एलियंस से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह हमेशा से दूसरे ग्रहों पर जीवन में यकीन करते हैं। एलियन से मिलना उनका सपना है। उनका कहना है कि एलियन को देखने वाले कम हो रहे हैं, लेकिन हमें अभी उम्मीद है। कुछ दिनों पहले ही एक वैज्ञानिक ने कहा था कि इंसानों और एलियन की जल्द मुलाकात हो सकती है।