सब्सक्राइब करें

अजब-गजब: शापित है चीन का ये गांव, जहां पैदा होते हैं बौने, आज तक नहीं सुलझ पाया इसका रहस्य

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Tue, 02 Nov 2021 12:22 PM IST
विज्ञापन
chinas damned viilage where dwarves are born mystery has not been solved till date
शापित है चीन का ये गांव (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay

दुनिया में कई ऐसे अनसुलझे रहस्य हैं, जिनपर से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है। ऐसा ही एक रहस्य है चीन के एक गांव का। सदियों से इस गांव के साथ एक ऐसा शाप चला आ रहा है जो चीन ही नहीं पूरी दुनिया के लिए रहस्य है। ये शापित गांव चीन के शिचुआन प्रांत में है। इसका नाम यांग्सी है। यांग्सी नाम के इस गांव में ज्यादातर आबादी छोटे कद की है। इस गांव की कुल आबादी का पचास फीसदी भाग बौनों का है। वहीं इनकी कुल लंबाई 2 फीट से लेकर मात्र तीन फीट तक है। 



चीन के इस गांव में पैदा होने वाले बच्चों की लंबाई 5 से 7 साल की उम्र तक तो सामान्य रूप से बढ़ती है, लेकिन इसके बाद रुक जाती है। यानी इनकी लंबाई 2 फीट से लेकर 3 फीट 10 इंच तक ही रहती है। वहीं कुछ-कुछ लोगों की लंबाई 10 साल की उम्र तक बढ़ती है।

Trending Videos
chinas damned viilage where dwarves are born mystery has not been solved till date
शापित है चीन का ये गांव (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay
गांव पर है किसी बुरी शक्ति का साया !

एक तरफ आसपास के गांवों के लोगों का मानना है कि इस गांव पर किसी बुरी शक्ति का साया है, जिसकी वजह से यहां के लोगों की लंबाई नहीं बढ़ पाती है। वहीं दुसरी ओर मान्यता है कि गांव प्राचीन काल से ही शापित है, जिसका असर आज भी गांव पर देखने को मिलता है। लोगों के बौने होने के पीछे क्या रहस्य है, पिछले 60 सालों में इसका पता वैज्ञानिक भी नहीं लगा पाए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
chinas damned viilage where dwarves are born mystery has not been solved till date
शापित है चीन का ये गांव (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay
किसी बीमारी का है असर !


इस गांव के बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि दशकों पहले गांव को एक खतरनाक बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया था। बीमारी के कारण आज भी इस गांव के बच्चों की लंबाई एक समय के बाद रुक जाती है। 

chinas damned viilage where dwarves are born mystery has not been solved till date
शापित है चीन का ये गांव (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay

चीन के इस गांव में ऐसा 60 सालों से होता आ रहा है। लोगों के बौने होने को लेकर कई बार इस गांव में शोध भी किये गए, लेकिन वैज्ञानिक आज तक इस समस्या का हल नहीं निकाल पाए। गांव के प्राकृतिक संसाधनों पर भी पूरा रिसर्च किया जा चुका है। लेकिन कुछ खास पता नहीं चल सका। वहीं यांग्सी गांव को लेकर कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि इस की मिट्टी में पारा अधिक है। यह भी एक कारण हो सकता है। इसके अलावा बौनेपन का कारण वे जहरीली गैसें भी हो सकती हैं जो कई बरस पहले जापान ने चीन में छोड़ी थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed