सोशल मीडिया पर मस्जिद में एक छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, एक मस्जिद में कुछ मुस्लिम भाई नमाज अदा कर रहे होते हैं इसी दौरान एक छोटी प्यारी सी बच्ची अपने पिता की पीठ से गिरती हुई दिखाई देती है। हालांकि, मस्जिद में मौजूद सभी नमाजी बिना इस ओर कोई ध्यान दिए नमाज में पूरी तरह से मशगूल दिखाई दे रहे हैं।
मस्जिद में नमाज के दौरान पापा के ऊपर बच्ची ने किया कुछ ऐसा, Video हो गया Viral
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के ऐतिहासिक जामा मस्जिद में एक छोटी बच्ची का प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची दौड़कर आती है और नमाज अदा कर रहे अपने पिता की पीठ पर खेलने लगती है। नमाज के दौरान सजदे में पिता दो बार सिर झुकाता है इसी दौरान बच्ची भी इसे दोहराती है।
हालांकि, ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में छोटी बच्ची अपने पिता की पीठ से गिरती हुई दिखाई देती है। इस दौरान पिता नमाज अदा करने में पूरी तरह मशगूल रहते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को ईशान वानी नाम के यूजर ने सबसे पहले ट्वीट किया है।
इस छोटी सी बच्ची के वायरल वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @Akhil_Aqeel ने लिखा कि हर बच्चा घर पर मां के प्रार्थना करने के दौरान ऐसा करता है, लेकिन एक दिन न भूलने वाला थप्पड़ पड़ता है और यह खत्म हो जाता है।
ट्विटर यूजर @manohar1964 ने लिखा कि एक बच्चे को खुशी मिल गई तो समझो ऊपर वाले के पास दुआ कुबूल हो गई। यूजर @saurabh2910 ने लिखा कि ऊपर वाला दुआ कुबूल करने के नए-नए तरीके निकालता रहता है, इस बार इस बच्चे की खुशी के जरिए।
Spotted this super cute girl trying to climbing on the back of her father while he offers prayer at historic Jamia Masjid in Srinagar. Watch the excerpt of the video to know what happens when she jumps successfully. #Kashmir #JamiaMasjid pic.twitter.com/I54B6FJJOV