सब्सक्राइब करें

दूसरे सर्च इंजनों का सिर कुचल कर कैसे गूगल बना दुनिया का राजा, दिलचस्प है कहानी

बीबीसी हिंदी Updated Sat, 08 Sep 2018 08:27 AM IST
विज्ञापन
Know how Google eliminated the other search engines in internet world
aa
आपको किसी सवाल का जवाब नहीं पता, या कोई कंफ्यूजन है या किसी चीज के बारे मे ज्यादा जानकारी चाहिए, तो आप क्या करते है? मुमकिन है कि आपका जवाब हो - गूगल। गूगल अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया, इंटरनेट पर कुछ लोग इसे अपना दोस्त मानते हैं तो कुछ इसे अपना टीचर कहने से भी नहीं चूकते। इसी हफ्ते गूगल 20 साल का हो गया।


साल दर साल या यूं कहे कि क्लिक दर क्लिक, अपने 20 साल के इतिहास में गूगल इंटरनेट का राजा बनने में कामयाब हो गया। गूगल से पहले भी कई सर्च इंजन थे जिसको लोगों ने जमकर इस्तेमाल किया, लेकिन गूगल के आगे कोई नहीं टिक पाया। 4 सितंबर 1998 को इंजीनियर लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने जानकारियों को एक जगह समेटने के लिए एक प्रोजेक्ट शुरू किया।
Trending Videos
Know how Google eliminated the other search engines in internet world
aa
इसी प्रोजेक्ट की मदद से इन्होंने आगे जाकर बुलंदियों को छुआ। आज गूगल के पास हर दिन लाखों सवाल आते हैं और इनके फाउंडर अरबों के मालिक हैं। गूगल का वर्चस्व ऐसा कि हम शायद कभी कल्पना भी नहीं कर पाते कि इससे पहले के सर्च इंजन कैसे होते होंगे, लेकिन गूगल के पहले भी कई सर्च इंजन रहे हैं जिन्होंने सफलता हासिल की थी।

वेब क्रॉलर
वेब क्रॉलर दुनिया का पहला सर्च इंजन था जिसमें आप सभी शब्दों को एक साथ लिखकर सर्च कर सकते थे। इसे गूगल से कई साल पहले डिजाइन किया गया था। इसके नाम यानि कि वेब स्पाइडर या वेब क्रॉलर का मतलब एक कंप्यूटर प्रोग्राम से है जिसका अभी भी इस्तेमाल किया जाता है। गूगल ने भी अपनी वेबसाइट पर इसका ब्योरा देते हुए लिखा है, "हम वेब पेज पर जानकारियों के सही तरीके से पेश करने के दौरान सार्वजनिक रुप से मौजूद जानकारियों को जुटाने के लिए के लिए स्पाइडर्स का इस्तेमाल करते हैं।"

इसे अमरीका के वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के एक छात्र ब्रायन पिंकरटन ने बनाया था। साल 1995 में अमरीका ऑनलाइन (जिसे अब एओएल कहते हैं) ने खरीद लिया था। साल 2001 में ये इन्फोस्पेस नाम की कंपनी के हाथ में चली गई। काफी कम समय में वेब क्रॉलर लोकप्रिय हो गया था लेकिन कुछ समय बाद ही लीकोस नाम के एक नए सर्च इंजन के आने से इसका इस्तेमाल कम होने लगा।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Know how Google eliminated the other search engines in internet world
aa
लीकोस
साल 1995 में अमरीका के कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय लीकोस नाम का एक रिसर्च प्रोजेक्ट लेकर आई जिसे बाद में टेरा नाम की कंपनी ने इसे खरीद लिया। साल 1999 में ये सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाली वेबसाइट थी। लेकिन टेरा के साथ मर्जर विफल रहा, कंपनी दक्षिण कोरियाई कंपनी के हाथों बिकी और फिर इसे एक भारतीय ऑनलाइन मार्केटिंग फर्म ने खरीदा।

हाई व्यू
साल 1995 में ही अल्टाविस्टा नाम के एक और सर्च इंजन का जन्म हुआ, गूगल के आने से सबसे ज्यादा नुकसान इसी कंपनी को हुआ। ये सर्च इंजन बाक़ियों से अलग और तेज था लेकिन गूगल इससे भी बेहतर प्रोडक्ट लेकर आया और मार्केट पर कब्जा कर लिया। याहू ने साल 2003 में इसे खरीदा था, लेकिन 10 साल बाद इसे बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Know how Google eliminated the other search engines in internet world
aa
एक्साइट
एक्साइट साल 1995 में लॉन्च हुआ था और 90 के दशक में ये अमरीका का सबसे पसंदीदा ब्रांड में से एक था, लेकिन सदी के अंत के साथ ही इसका पतन शुरू हो गया।

याहू
याहू ने कामयाबी हासिल की लेकिन इसके संस्थापक अपनी जेबें भरने में लग गए और क्वालिटी में सुधार नहीं हुआ, शायद यहीं याहू गूगल से मात खा गया।

कैसे सफल हुआ गूगल
गूगल के पहले सर्च इंजन थे और कई अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे थे, लेकिन आखिर वो क्या कारण थे जिसकी मदद से गूगल सबको पछाड़ने में कामयाब रहा। इंटरनेट पर किए जाने वाले 90 प्रतिशत गूगल पर ही होते है, और करीब 60 प्रतिशत ऑनलाइन विज्ञापन भी यहीं से आता है।

 
विज्ञापन
Know how Google eliminated the other search engines in internet world
aa
हर किसी को एक पर्सनल फीलींग देने की कोशिश और लगातार कुछ नया करने की कोशिश ने गूगल को इस मुकाम पर पहुंचाने में मदद की है। गूगल के अलगॉरिदम ने भी इसमें बड़ी भूमिका निभाई है। गूगल के फाउंडर पेज और ब्रिन ने 1999 में पेजरैंकवॉज अलगॉरिदम लेकर आए थे। ये किसी पेज को उपयोगिता के हिसाब से 1 से 10 के बीच रैंक करता है। एक ये बार में 5 करोड़ वैरिएबल अरबों टर्म सॉल्व कर सकता है।

गूगल की हेल्प साइट पर इसके क्रिएटर्स लिखते हैं, "आपको जवाब चाहिए, लाखों वेब पेज नहीं। हमारा सिस्टम जरूरत के मुताबिक रिजल्ट भेजता है।" लेकिन पेज और ब्रिन ने कई फॉर्मूले सीक्रेट रखे हैं, जो गूगल को दूसरों से बेहतर बनाते हैं। इसलिए वो इन्हे लगातार बदलते रहते हैं। शायद गूगल की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि वो लोगों की जरूरतों को समझने में कामयाब रहा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed