{"_id":"5c0cc45dbdec2241ca08f9f4","slug":"nasa-insight-lander-hears-raw-sounds-from-seismometer-on-mars","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"VIDEO: मंगल ग्रह पर चलने वाली तेज हवाओं को नासा ने किया कैद, जानिए कितनी है स्पीड","category":{"title":"Science Wonders","title_hn":"विज्ञान के चमत्कार","slug":"science-wonders"}}
VIDEO: मंगल ग्रह पर चलने वाली तेज हवाओं को नासा ने किया कैद, जानिए कितनी है स्पीड
Updated Sun, 09 Dec 2018 12:59 PM IST
विज्ञापन

mars
- फोटो : social media

जी हां, मंगल ग्रह पर हवा भी चलती है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि नासा के इनसाइट लैंडर ने मंगल ग्रह पर हवा की आवाज रिकार्ड की है। इस आवाज को आप www.nasa.gov/insightmarswind पर सुन सकते हैं।
Trending Videos

- फोटो : social media
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के इनसाइट लैंडर ने मंगल ग्रह में हवा की हल्की गड़गड़ाहट को दर्ज किया किया है जिसके बाद धरती पर रहने वाले लोग पहली बार मंगल गृह में हवा की आवाज को सुन सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

- फोटो : File Photo
नासा के इनसाइट लैंडर ने मंगल ग्रह पर 10 से 15 मील प्रति घंटे (पांच से सात मीटर प्रति सेकंड) के हिसाब से चल रही हवा को दर्ज किया है। नासा ने यह लैंडर 26 नवंबर को मंगल गृह पर भेजा था। इंपीरियल कॉलेज लंदन के प्रमुख खोजकर्ता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सिस्मोमीटर से मिला यह शुरूआती 15 मिनट का पहला डाटा है।

- फोटो : File Photo
उन्होंने कहा कि यह किसी झंडे के लहरने के दौरान निकलने वाली आवाज की तरह है, यह आवाज वास्तव में पारलौकिक है। इनसाइट लैंडर को मंगल गृह की अंदरूनी जानकारी का अध्ययन करने के लिये तैयार किया गया है, जिसमें भूकंप का पता लगाने के लिये और गृह की ऊपरी सतह से निकलने वाली गर्मी का अध्य्यन शामिल है।
विज्ञापन

- फोटो : File Photo
नासा के वाइकिंग 1 और 2 लैंडर्स 1976 में वहां पहुंचे थे और उन्होंने भी मंगल गृह पर हवा की मौजूदगी के संकेत दिये थे।
This week:
— NASA (@NASA) December 8, 2018
🔊 @NASAInSight captures sounds from the surface of #Mars
👩🚀 @AstroAnnimal + two more crew members arrive at the @Space_Station
🛰 @OSIRISREx arrives at asteroid Bennu after traveling for two years
Take a look at these stories & more: https://t.co/GbBEUamZ8W pic.twitter.com/EK3VJVNcQr