सब्सक्राइब करें

दरवाजे पर लगे CCTV में कैद हुई ऐसी छवि, सच्चाई जानकर निकल आई चीख

फीचर डेस्क, अमर उजाला Updated Fri, 16 Nov 2018 11:53 AM IST
विज्ञापन
Something odd seeing on door captured on CCTV
Supernatural - फोटो : Mirror.uk

जिनके घरों में कम लोग रहते हैं अमूमन वह सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगवा लेते हैं। ताकि घर के किसी एक हिस्से में बैठकर पूरे घर की गतिविधि पर नजर रख सकें। सीसीटीवी कैमरों की मदद से कई बार उन घटनाओं के बारे में जानकारी मिल जाती है। जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होता है। ऐसे ही एक घर के कैमरे में जो कैद हुआ, वो दिल दहलाने वाला था। 

Trending Videos
Something odd seeing on door captured on CCTV
Meni Pitoscia, - फोटो : Meni Pitoscia Social media

46 वर्षीय मेनी पितकोसिया कनाडा में एक बड़े से घर में बेटी के साथ रहती हैं। बुधवार दोपहर वह पार्सल का इंतजार कर रहीं थी। कुछ आहट हुई तो उनका कुत्ता दौड़ते हुए दरवाजे के पास पहुंचा। तभी दरवाजे की घंटी बजी, मेनी ने पार्सल की उम्मीद के साथ दरवाजा खोला तो देखा कोई नहीं था। मेनी को लगा कि किसी हवा की वजह से हुई आहट की वजह से कुत्ता दौड़ा होगा और दरवाजे की घंटी उनका वहम होगा। घर के काम करते हुए वह दोबारा किचन में आ गईं। लेकिन तभी उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसे देखने के बाद मेनी की चीख निकल गई। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Something odd seeing on door captured on CCTV
Meni Pitoscia, - फोटो : Meni Pitoscia Social media

दरअसल मेनी के मोबाइल पर डोर बेल अलार्म एक्टिवेशन का नोटिफिकेशन आया। वीडियो प्ले करके देखा तो दिमाग घूम गया। एक अजीब सी आकृति कैमरे में दिखाई दे रही थी। उन्होंने वीडियो को कई बार देखा तो साफ हो गया कि घर के बाहर की हरकत सामान्य नहीं है। इसी दौरान मेनी को वह बात याद आई जो उनके पूर्व पड़ोसी ने उनसे कही थी। और मेनी ने उसे अनदेखा कर दिया था। 

Something odd seeing on door captured on CCTV
Meni Pitoscia, - फोटो : Meni Pitoscia Social media

मिरर में छपी खबर के मुताबिक, मेनी ने याद करते हुए बताया कि उनके पड़ोसी अक्सर उनसे पूछा करते थे कि जो बेंच दरवाजे के पास रखी है, उसमें कुछ खास है क्या। पड़ोसियों को ऐसा लगता था कि बेंच पर कोई बैठा रहता। मेनी को यह बेंच किसी ऐसे शख्स ने दी थी जो उनके दिल के बेहद करीब था और अब इसकी मौत हो चुकी है। 

विज्ञापन
Something odd seeing on door captured on CCTV
GHOST

मेनी बताती हैं कि जिन्होंने यह बेंच तोहफे में दी थी वह कभी हमारे पड़ोस में रहा करते थे और पिता जी के गुजरने के बाद वह हर मौके पर हमारी मदद किया करते थे। मेनी के मुताबिक हमारी अंकल के साथ आखिरी बार जब बात हुई थी तो हम बेंच पर ही बैठे थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed