दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो भूत-प्रेत पर विश्वास करते हैं और दूसरों को भी विश्वास दिलाने की कोशिश करते हैं। लेकिन भूत की इस कहानी को जानकर आपके होश उड़ जाएंगे, क्योंकि ये अनोखी महिला भूत यानी प्रेतात्मा से शादी करने की बात कह रही है।
20 प्रेतात्माओं से शारीरिक संबंध बनाने का दावा और अब ये महिला भूत के साथ करने जा रही है शादी
इंग्लैंड की एक महिला ने दावा किया है कि उनका संबंध भूत के साथ है। महिला ने दावा किया है कि उसने आत्मा के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं और अब वो उससे शादी करने जा रही है। इंग्लैंड के ब्रिस्टल की रहने वाली 30 साल की एमेथिस्ट रिलम का दावा है कि छोटी सी उम्र से लेकर अब तक उन्होंने 20 भूतों के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि हाल ही में जब वो एक बिजनेस ट्रिप के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थीं तब वो एक ऐसे भूत से मिलीं जिनसे उनका खास रिश्ता जुड़ गया है और जल्दी ही वो उससे शादी भी करने वाली हैं।
ऐमेथिस्ट रेल्म ने बताया कि उसका पार्टनर एक भूत है और पिछले ही हफ्ते उसे प्रपोज किया है। उसने उस वक्त पहली बार भूत की आवाज सुनी जब उसने पूछा कि क्या वह उससे शादी करेंगी। ऐमेथिस्ट ने उसके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया और अब दोनों किसी दूर दराज के इलाके में शादी की योजना बना रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान ऐमेथिस्ट ने कहा कि उसे पता नहीं है कि उसका साथी मेल है या फीमेल, लेकिन आवाज बेहद आकर्षक है। उसने कहा कि उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसका पार्टनर नर है या मादा। ऐमेथिस्ट ने दावा किया था कि उसे एक आत्मा के वजन और उसकी ताकत का अंदाजा है और वो उसके साथ बेहद खुश हैं।
एमेथिस्ट रिलम के मुताबिक अब मैं माइल हाइ क्लब की सदस्य बन गई हूं। करीब 9 महीने पहले उन्हें इस भूत से सच्चा प्यार हुआ था और तब ही उन्होंने शादी का प्लान भी बनाया था। खबर के मुताबिक इस महिला ने कहा है कि जब वो इंग्लैंड के Wookey Hole caves में घूम रही थीं तब इस भूत ने उन्हें प्रपोज भी किया था।
एमेथिस्ट रिलम का कहना है कि वो इंग्लैंड में ही शादी करेंगी। शादी के बारे में बातचीत करते हुए इस महिला ने बताया कि शादी समारोह में उनके दोनों हाथ एक साथ बंधे होंगे जो उनके बीच के बॉन्डिंग का प्रतीक होगा। हालांकि उनका यह भी कहना है कि शादी का फंक्शन कहां होगा अभी इसके बारे में उन्होंने आपस में विस्तार से चर्चा नहीं की है। रिलम का कहना है कि भूतों में गजब की ऊर्जा होती है, उनसे प्यार करना एक जुड़ाव से कहीं ज्यादा है। दोनों के बीच अहम विभिन्नता यह है कि मैं उन्हें देख नहीं सकती। इस महिला ने अगस्त में मशहूर ब्रिटिश शो ITV This Morning में भी भूत के साथ अपने प्यार को लेकर चर्चा की थी।
देखिए एमेथिस्ट रिलम का खास इंटरव्यू, जो भूत से करने जा रही हैं शादी...