सब्सक्राइब करें

20 प्रेतात्माओं से शारीरिक संबंध बनाने का दावा और अब ये महिला भूत के साथ करने जा रही है शादी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Updated Sat, 03 Nov 2018 08:26 PM IST
सार

  •  

विज्ञापन
this women is going to marry with ghost, said she had sex with twenty ghost
मेथिस्ट रिलम जो भूत से करने जा रही हैं शादी। - फोटो : social media

दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो भूत-प्रेत पर विश्वास करते हैं और दूसरों को भी विश्वास दिलाने की कोशिश करते हैं। लेकिन भूत की इस कहानी को जानकर आपके होश उड़ जाएंगे, क्योंकि ये अनोखी महिला भूत यानी प्रेतात्मा से शादी करने की बात कह रही है। 

Trending Videos
this women is going to marry with ghost, said she had sex with twenty ghost
ghost - फोटो : file photo

इंग्लैंड की एक महिला ने दावा किया है कि उनका संबंध भूत के साथ है। महिला ने दावा किया है कि उसने आत्मा के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं और अब वो उससे शादी करने जा रही है। इंग्लैंड के ब्रिस्टल की रहने वाली 30 साल की एमेथिस्ट रिलम का दावा है कि छोटी सी उम्र से लेकर अब तक उन्होंने 20 भूतों के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि हाल ही में जब वो एक बिजनेस ट्रिप के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थीं तब वो एक ऐसे भूत से मिलीं जिनसे उनका खास रिश्ता जुड़ गया है और जल्दी ही वो उससे शादी भी करने वाली हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
this women is going to marry with ghost, said she had sex with twenty ghost
ghost - फोटो : file photo

ऐमेथिस्ट रेल्म ने बताया कि उसका पार्टनर एक भूत है और पिछले ही हफ्ते उसे प्रपोज किया है। उसने उस वक्त पहली बार भूत की आवाज सुनी जब उसने पूछा कि क्या वह उससे शादी करेंगी। ऐमेथिस्ट ने उसके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया और अब दोनों किसी दूर दराज के इलाके में शादी की योजना बना रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान ऐमेथिस्ट ने कहा कि उसे पता नहीं है कि उसका साथी मेल है या फीमेल, लेकिन आवाज बेहद आकर्षक है। उसने कहा कि उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसका पार्टनर नर है या मादा। ऐमेथिस्ट ने दावा किया था कि उसे एक आत्मा के वजन और उसकी ताकत का अंदाजा है और वो उसके साथ बेहद खुश हैं।

this women is going to marry with ghost, said she had sex with twenty ghost
- फोटो : मेथिस्ट रिलम

एमेथिस्ट रिलम के मुताबिक अब मैं माइल हाइ क्लब की सदस्य बन गई हूं। करीब 9 महीने पहले उन्हें इस भूत से सच्चा प्यार हुआ था और तब ही उन्होंने शादी का प्लान भी बनाया था। खबर के मुताबिक इस महिला ने कहा है कि जब वो इंग्लैंड के Wookey Hole caves में घूम रही थीं तब इस भूत ने उन्हें प्रपोज भी किया था। 

विज्ञापन
this women is going to marry with ghost, said she had sex with twenty ghost
- फोटो : file photo

एमेथिस्ट रिलम का कहना है कि वो इंग्लैंड में ही शादी करेंगी। शादी के बारे में बातचीत करते हुए इस महिला ने बताया कि शादी समारोह में उनके दोनों हाथ एक साथ बंधे होंगे जो उनके बीच के बॉन्डिंग का प्रतीक होगा। हालांकि उनका यह भी कहना है कि शादी का फंक्शन कहां होगा अभी इसके बारे में उन्होंने आपस में विस्तार से चर्चा नहीं की है। रिलम का कहना है कि भूतों में गजब की ऊर्जा होती है, उनसे प्यार करना एक जुड़ाव से कहीं ज्यादा है। दोनों के बीच अहम विभिन्नता यह है कि मैं उन्हें देख नहीं सकती। इस महिला ने अगस्त में मशहूर ब्रिटिश शो ITV This Morning में भी भूत के साथ अपने प्यार को लेकर चर्चा की थी।

देखिए एमेथिस्ट रिलम का खास इंटरव्यू, जो भूत से करने जा रही हैं शादी...

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed