सब्सक्राइब करें

अजब-गजब: दुनिया का सबसे अनोखा गांव, जहां पर सबसे अधिक जीती हैं महिलाएं, जानिए क्या है रहस्य

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sun, 17 Oct 2021 05:21 PM IST
विज्ञापन
the village women live englands highest life expectancy know what is the mystery
दुनिया का सबसे अनोखा गांव - फोटो : iStock

इस दुनिया में हर इंसान चाहता है कि वह ज्यादा समय तक जिंदा रहे, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी, चिंता और दूसरी वजहों से उसका यह सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन इस दुनिया में एक ऐसा गांव है जहां पर रहने वालों की उम्र ज्यादा होती है। जी हां यह बिल्कुल सच है। आईए जानते हैं उस जगह के बारे में और इसके पीछे क्या है रहस्य...



हम जिस गांव की बात कर रहे हैं वह इंग्लैंड में है। यहां पर स्थित डेटलिंग और थर्नहैम केंट में मौजूद दोनों ही गांवों में लोग अप्रत्याशित रूप से अधिक उम्र तक जीवित रहते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों गांवों की महिलाओं की औसत उम्र 95 वर्ष है। यहां पर पुरुष के मुकाबले महिलाएं अधिक जीती हैं। अगर पूरे ब्रिटेन की बात की जाए, तो यहां पर लोगों की औसत आयु 83 वर्ष है। इंग्लैंड के इन दोनों गांवों में महिलाएं की उम्र 12 साल ज्यादा होती है जबकि यहां पर पुरुष कम से कम 86 साल तक जीते हैं। 

Trending Videos
the village women live englands highest life expectancy know what is the mystery
दुनिया का सबसे अनोखा गांव - फोटो : iStock


आपको जानकर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन इंग्लैंड में इस गांव के लोग सबसे अधिक समय तक जिंदा रहते हैं। इस गांव में पब्स और वर्कप्लेस पर स्मोकिंग करने पर बैन है। इस गांव के लोग इतने जागरुक हैं कि देशभर में यह प्रतिबंध लगाने के सात पहले ही यहां पर पब्स और वर्कप्लेस पर स्मोकिंग करना बैन हो गया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
the village women live englands highest life expectancy know what is the mystery
दुनिया का सबसे अनोखा गांव - फोटो : iStock

एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेटलिंग गांव नॉर्थ डाउन्स के टीलों के पास स्थित है जहां पर करीब 800 लोगों की आबादी है। इस गांव के कई लोगों का नाम ब्रिटेन के सबसे बुजुर्ग लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया है। इस गांव की महिलाओं की औसत आयु 95 साल है, तो वहीं ब्रिटेन में लोगों की औसत उम्र सिर्फ 83 साल है। 

the village women live englands highest life expectancy know what is the mystery
दुनिया का सबसे अनोखा गांव - फोटो : iStock

बताया जाता है कि इस गांव के लोग अपने स्वास्थ को लेकर काफी जागरुक हैं। अपने स्वास्थ्य का बेहतर तरीके से ध्यान रखते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस गांव में ही 8 डॉक्टर हैं। इसकी वजह से लोगों को आसानी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाती हैं। गांव में प्राकृतिक जलाशय है जिससे यहां के लोगों को पानी मिलता है। इसके चलते यहां पर साफ पानी की भी कोई समस्या नहीं है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed