इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का खिताब एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स जीतने में सफल रही। आईपीएल का 14वां सीजन दो सत्र में खेला गया। इस दौरान देश और दुनिया के कई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। आईपीएल 2021 के सत्र में जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ रहे। वह ऑरेंज कैप भी जीतने में सफल रहे। इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम भले ही प्लेऑफ में क्वालीफाई न कर पाई हो लेकिन कप्तान केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से सबको मोहित किया। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन पांच बल्लेबाजों के चुना है जिन्होंने उन्हें आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा प्रभावित किया।
IPL 2021: माइकल वॉन ने चुने टॉप पांच बल्लेबाज, लिस्ट में भारत के तीन खिलाड़ियों को मिली जगह
केएल राहुल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने मीडिया से बात करते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाज केएल राहुल के सबसे ऊपर रखा है। लोकेश राहुल ने आईपीएल 2021 में 13 मैच खेले और 626 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 98 रन नाबाद रहा। इस सीजन ने राहुल 6 अर्धशतक लगाने में सफल रहे।
शिखर धवन
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को रखा है। शिखर ने इस सीजन में 16 मैचों में 587 रन बनाए जिनमें उनके तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 92 रन रहा।
फॉफ डुप्लेसी
माइकल वॉन को जिन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया उनमें चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने फाइनल समेत कुल 16 मैच खेले जिनमें 633 रन स्कोर करने में सफल रहे जिनमें उनका बेस्ट स्कोर 95 रन नॉट आउट रहा। इस दरम्यान उन्होंने छह अर्धशतक जड़े। वह ऑरेंज कैप जीतने में महज तीन रनों से चूक गए।
ऋतुराज गायकवाड़
वॉन ने टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को चौथे स्थान पर जगह दी। ऋतुराज इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 16 मैचों की सभी पारियों में बैटिेंग करते हुए कुल 635 रन बनाए। दाहिने हाथ के उभरते हुए इस बल्लेबाज ने एक शतक समेत चार अर्धशतक जड़े।