सोशल मीडिया पर एक हवाई जहाज की फोटो काफी शेयर की जा रही है। ये कोई साधारण सा दिखने वाला हवाई जहाज नहीं है, बल्कि इंटरनेट पर इस प्लेन की वायरल तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान है।
दुबई के इस प्लेन की तस्वीरें हो रही हैं वायरल, फोटो देखकर सिर पकड़ लेंगे
तस्वीर में दिख सकता है कि प्लेन डायमंड्स से सजाया गया है। प्लेन में हजारों डायमंड्स जड़े हुए हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि ये तस्वीर असली है या नकली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में रनवे पर अमीरात का हवाई जहाज दिख रहा है और ऐसा लग रहा है जैसे यात्रा के लिए उड़ान भरने की तैयारी में है। सबसे खास बात यह है कि यह तस्वीर अमीरात एयरलाइंस ट्वीटर हैंडल से शेयर की गई है। एयरलाइंस ने अपने ट्वीट में बताया कि इस तस्वीर को सार शकील ने बनाई है और ये सिर्फ तस्वीर भर है।
ट्विटर पर पोस्ट में किए कैप्शन से ही समझा जा सकता है कि ये तस्वीर असली नहीं है। असली में प्लेन में डायमंड्स नहीं लगाए गए हैं। ट्विटर पर लिखा गया है कि 'पेश है एमिरेट्स ब्लिग 777, ये तस्वीर सारा शकीलने बनाई है। अमीरात एयरलाइंस ने खुद कैप्शन को लिखते हुए तस्वीर शेयर की है।
आपको बाते दें कि सारा शकील क्रिस्टल आर्टिस्ट इंस्टाग्राम सेलेब हैं, उनको 4.8 लाख लोग फॉलो करते हैं। इससे पहले, यह तस्वीर सारा शकील ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। सारा के पेज पर करीब चार लाख आठ हजार फॉलोअर्स हैं। शकील ने इस हवाई जहाज की तस्वीर को 4 दिसंबर को पोस्ट किया था और इस पर करीब 54 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
A post shared by Sara Shakeel (@sarashakeel) on