सब्सक्राइब करें

अब किसान ना हों परेशान, मोदी सरकार तैयार कर रही है ये खास योजना

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Tue, 20 Aug 2019 02:10 PM IST
विज्ञापन
Narendra Modi government plans major reform in food procurement by aadhaar
नरेंद्र मोदी ( फाइल फोटो )

भारत में किसानों की समस्या कई वर्षों से चलती आ रही है। सरकार के अनेक प्रयासों के बावजूद देश में किसानों की समस्या का हल नहीं निकल पाया है। इस दिशा में अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक ऐसी योजना की तैयारी कर रही है, जिसका फायदा सीधे तौर पर भारत के लाखों किसानों को मिलेगा। आइए जानते हैं पीएम मोदी के प्लान के बारे में।

Trending Videos
Narendra Modi government plans major reform in food procurement by aadhaar
किसान - फोटो : PTI

केंद्र सरकार आधार कार्ड की मदद से किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए जो योजना तैयार कर रही है, उससे किसानों और मंडियों के बीच काम करने वाले बिचौलियों की मुनाफाखोरी को रोका जा सकेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि किसान को सीधे तौर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी ) का फायदा देने के लिए सरकार बहुत जल्द आधार नंबर की मदद ले सकती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Narendra Modi government plans major reform in food procurement by aadhaar

यानी किसानों को उनकी बायोमेट्रिक जानकारी की मदद से न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिया जाएगा। इस संदर्भ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, 'हम ओडिशा के चार जिलों के एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट सफल हो जाने पर इसे देशभर में लागू किया जाएगा।'

दरअसल, लंबे समय से यह शिकायतें आ रही थीं कि व्यापारी और बिचौलिए, किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर अनाज खरीदते हैं और इसे ऊंचे दरों पर सरकार को बेचते हैं। इसलिए किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार इस योजना पर काम कर रही है। इस योजना से मुनाफाखोरी पर लगाम लगेगी। 

यह भी पढ़ें: बाढ़ के समय वाहनों को होने वाले नुकसान को करें कम, अपनाएं ये कदम

Narendra Modi government plans major reform in food procurement by aadhaar

इसके साथ ही अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि सरकार प्रोक्योरमेंट सेंटर्स को कंप्यूटरीकृत करने के लिए एक लाख रुपये का अनुदान देगी। हर सेंटर पर एक लैपटॉप और एक प्वाइंट ऑफ सेल ( पीओएस ) मशीन उपलब्ध होगी। पीओएस मशीन को आधार वेरिफिकेशन के लिए सेंट्रल डाटा सेंटर से लिंक किया जाएगा। 

आमतौर पर सरकार किसानों से चावल व गेहूं की खरीद करती है, जिसके बाद इसे गरीब लोगों को सब्सिडी वाले दर पर बेचा जाता है। करीब 10 करोड़ किसानों से हर साल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार करीब 3.5 करोड़ टन गेहूं और 4.5 करोड़ टन चावल खरीदती है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed