महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होने के साथ-साथ एक सांस्कृतिक और सामाजिक महोत्सव भी था। इस भव्य मेले में करोड़ों श्रद्धालु और पर्यटक शामिल हुए, जिसमे ब्रांड्स को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और जनसमूह तक पहुंचने का अनूठा अवसर मिला। भारी भीड़ और व्यापक पहुंच के कारण महाकुंभ प्रभावी मार्केटिंग अभियानों के लिए एक कारगर मंच साबित हुआ।
महाकुंभ 2025 में डालडा कुकिंग ऑइल्स के स्वाद और भरोसे का सफर
इस बार प्रयागराज के महाकुंभ मेले में डालडा कुकिंग ऑइल्स के स्टॉल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। यहां लोग न सिर्फ डालडा के शानदार कुकिंग ऑइल्स के बारे में जानकारी लेते दिखे, बल्कि उन्होंने रोमांचक गेम- 'स्वाद और भरोसे की जोड़ी' खेलकर शानदार उपहार भी जीते।
डालडा सिर्फ वनस्पति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बेहतरीन रिफाइंड सोयाबीन ऑइल, सनफ्लॉवर ऑइल, राइस ब्रान ऑइल, ग्राउंडनट ऑइल, कॉटन सीड ऑइल, कच्ची घानी सरसों तेल जैसे उत्पाद भी शामिल हो गए है। सबसे खास बात- इसमें मौजूद है विटामिन ए, डी और इ।
एक जिम्मेदार ब्रांड होने के नाते, डालडा हमेशा से FSSAI के सख्त नियमों का पालन करते हुए अपने प्रोडक्ट्स तैयार करता आया है। इसकी गुणवत्ता पर और भी भरोसा तब बढ़ गया, जब कंज्यूमर वॉइस जैसी प्रतिष्ठित संस्था ने डालडा कच्ची घानी सरसों तेल को नंबर-1 क्वालिटी का सर्टिफिकेट दिया।
डालडा कुकिंग ऑइल्स के महाकुंभ अभियान के प्रमुख आकर्षण
1. एक्टिवेशन जोन में स्टॉल
महाकुंभ में डालडा कुकिंग ऑइल ने एक आकर्षक स्टॉल स्थापित किया, जहां लोगों को स्वाद और भरोसे से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई और पज़ल गेम्स और इंटरैक्टिव गतिविधियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को ब्रांड से जोड़ा गया। विजेताओं को शानदार उपहार दिए गए, जिससे उनका उत्साह और बढ़ गया।
2. स्वाद और भरोसे की जोड़ी- पजल गेम
डालडा कुकिंग ऑइल ने महाकुंभ में एक अनोखे पज़ल गेम का आयोजन किया, जिसमें जोड़ियों को 75 सेकंड के भीतर पज़ल सुलझाने का चैलेंज दिया गया- ठीक वैसे ही जैसे डालडा ने पिछले 75 वर्षों से हर घर में स्वाद और भरोसे को जोड़े रखा है।
3. स्पिन दा व्हील चलाकर जीते उपहार
विजेताओं को "व्हील ऑफ फॉर्च्यून" स्पिन करने का अवसर मिला, जिससे उन्होंने शानदार इनाम जीते। यह गतिविधि उपभोक्ताओं के लिए बेहद रोमांचक रही, जिसके माध्यम से डालडा कुकिंग ऑइल्स पर उनका विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।
डालडा कुकिंग ऑइल्स स्वाद आपका भरोसा हमारा- महाकुंभ की इस पहल ने यह साबित कर दिया कि डालडा न केवल स्वाद और भरोसे में बेहतरीन है, बल्कि उपभोक्ताओं के दिलों में इसकी खास जगह भी बनी हुई है। यह अभियान डालडा कुकिंग ऑइल्स के प्रति लोगों के विश्वास और प्रेम को और भी गहरा कर गया।