अभी तक आपने पीएफ खाता में अपना नॉमिनी नहीं जोड़ा है तो ये आपके लिए जरूरी खबर है। देश में लगभग सभी नौकरीपेशा लोगों का कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफ में खाता होता है, जहां उनके वेतन का कुछ हिस्सा हर महीने जमा किया जाता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रोविडेंट फंड बेहद अहम होता है। जिस तरह बैंक खाते के लिए नॉमिनी बनाना जरूरी होता है, उसी तरह कर्मचारी भविष्य निधि खाताधारकों को भी नॉमिनी बनाना जरूरी है। पीएफ खाताधारकों के लिए अपना नॉमिनी जोड़ना इसलिए अनिवार्य होता है ताकि असमय निधन पर नॉमिनी को ये फंड आसानी से समय पर उपलब्ध हो सके। ऐसे में अगर अभी तक आपने पीएफ खाता में अपना नॉमिनी नहीं जोड़ा है, तो ये काम जल्दी कर कर लीजिए, क्योंकि इसकी डेडलाइन इस महीने के आखिरी तक समाप्त हो रही है। अगर 31 दिसंबर तक आपने अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी ऐड नहीं किया तो आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है। इसके लिए ईपीएफओ ने डेडलाइन भी जारी कर दी है।
{"_id":"61b869ac98480d1f863e7c31","slug":"epfo-alert-e-nomination-upadte-pf-account-holders-will-have-to-add-nominee-before-december-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"EPFO E-Nomination: पीएफ खाताधारक 31 दिसंबर तक निपटा लें ये जरूरी काम, वरना रुक सकता है आपका पैसा","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
EPFO E-Nomination: पीएफ खाताधारक 31 दिसंबर तक निपटा लें ये जरूरी काम, वरना रुक सकता है आपका पैसा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Tue, 14 Dec 2021 03:44 PM IST
विज्ञापन
पीएफ खाताधारक 31 दिसंबर तक निपटा लें ये जरूरी काम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
Trending Videos
पीएफ खाताधारक 31 दिसंबर तक निपटा लें ये जरूरी काम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : pixabay
इसे लेकर हाल ही में ईपीएफओ ने कहा था कि प्रोविडेंट फंड, पेंशन और इंश्योरेंस सर्विस का लाभ उठाने के लिए अपना ई-नॉमिनेशन जरूर फाइल करें। पीएफ अकाउंट होल्डर्स को परिवार का ध्यान रखने के लिए और ऑनलाइन पीएफ, पेंशन और इंश्योरेंस के माध्यम से उनकी सुरक्षा के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल करना बेहद जरूरी होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएफ खाताधारक 31 दिसंबर तक निपटा लें ये जरूरी काम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
ऐसे कर सकते हैं नॉमिनी जोड़ने का काम
पीएफ अकाउंट होल्डर्स अपना नॉमिनी ऑनलाइन भी जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही ईपीएफओ ये भी सुविधा देता है कि पीएफ अकाउंट होल्डर्स एक से ज्यादा नॉमिनी का नाम जोड़ सकें।
पीएफ खाताधारक 31 दिसंबर तक निपटा लें ये जरूरी काम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
ये रहा ई-नॉमिनेशन का प्रोसेस
- सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
- अब अपने UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें।
- मैनेज सेक्शन में जाकर लिंक ई-नॉमिनेशन पर क्लिक करें।
- अब नॉमिनी का नाम और अन्य जानकारियां भरें।
- एक से ज्यादा नॉमिनी ऐड करने के लिए Add New Button पर क्लिक करें।
- इसके बाद Save Family Details पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाती है।