अक्सर किसी को पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए हमें बैंक के आईएफएससी कोड की जरूरत होती है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने वाले है, जिनकी मदद से आप अपने बैंक के आईएफएससी कोड का पता लगा सकते हैं। पैसों को भेजते वक्त संबंधित व्यक्ति के बैंक के आईएफएससी कोड की खास जरूरत होती है। इस कोड को दर्ज करने के बाद ही आप आप उसके खाते में पैसों को ट्रांसफर कर पाते हैं। IFSC का पूरा नाम (Indian Finance System Code) है। हर बैंक ब्रांच का एक अलग आईएफएससी कोड होता है।
Bank IFSC Code: क्या होता है आईएफएससी कोड, पैसे प्राप्त करने के लिए इन तरीकों से लगाएं इसका पता?
11 अंकों के इस कोड में पहली 4 डिजिट बैंक के नाम को बताती है। पांचवी डिजिट 0 होती है और आखिरी के 6 अंक ब्रांच कोड को प्रदर्शित करते हैं। अपने बैंक के आईएफएससी कोड को आप आसानी से आगे बताए गए तरीकों की मदद से पता कर सकते हैं।
बैंक पासबुक
हर बैंक अपने ग्राहकों को पासबुक इश्यू करता है। आप अपने बैंक की पासबुक से आईएफएससी कोड का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको पासबुक के पहले पेज को ओपन करना होगा। वहां आपको आसानी से ये कोड मिल जाएगा।
चेक बुक
आप अपने बैंक के आईएफएससी कोड का पता चेक बुक से भी लगा सकते हैं। कई बैंकों के चेक बुक में आईएफएससी कोड ऊपर की तरफ होता है, तो कई में नीचे की तरफ। इसका पता लगाने के लिए आपको अपनी चेक बुक को ओपन करके उसे ध्यान से देखना होगा।
विश्वसनीय वेबसाइट पर विजिट करके
आप किसी विश्वसनीय वेबसाइट पर विजिट करके भी अपने बैंक का आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं। वेबसाइट पर विजिट करके आईएफएससी कोड का पता लगाना काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।