जीवन में मुसीबतें कभी बता कर नहीं आतीं। आपात स्थिति में परिवार को कई तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हम कई तरह की बीमा पॉलिसी कराते हैं, ताकि भविष्य में कभी भी परिवार पर कोई आर्थिक संकट आये तो उनसे आसानी से निपटा जा सके। टर्म इंश्योरेंस भी लोगों के लिए काफी मदगार साबित हो सकता है। घर खरीदना, बच्चों की शिक्षा और बच्चों की शादी जैसी सभी जिम्मेदारियां टर्म प्लान से पूरी हो सकती हैं। इसके अलावा अगर परिवार में एक ही कमाने वाला सदस्य है और उसके साथ कोई अनहोनी हो जाती है, तो उस स्थिति में टर्म लाइफ इंश्योरेंस आश्रित लोगों की कुछ हद तक आर्थिक तौर पर मदद कर सकता है। ऐसे में अगर आप पहली बार टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान लेने जा रहे हैं तो कुछ बातें जानना जरूरी है ताकि भविष्य में आपको या आपके अपरिवार को कोई परेशानी न हो। चलिए जानते हैं...
{"_id":"61e8f85c04c95270945732b9","slug":"term-life-insurance-keep-these-in-mind-before-taking-a-term-plan","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Life Insurance: पहली बार लेने जा रहे हैं टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान, तो इन 4 बातों का रखें विशेष ध्यान","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
Life Insurance: पहली बार लेने जा रहे हैं टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान, तो इन 4 बातों का रखें विशेष ध्यान
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Thu, 20 Jan 2022 11:59 AM IST
विज्ञापन
टर्म प्लान लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
- फोटो : pixabay
Trending Videos
टर्म प्लान लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
- फोटो : pixabay
टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप टर्म प्लान लेने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के टर्म प्लान्स के बारे में अच्छे से पता कर लें। इसके बाद ही उस प्लान को चुनें जो सबसे कम प्रीमियम पर अधिक कवरेज देता हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
टर्म प्लान लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
- फोटो : iStock
- टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले ये जरूर देख लें कि आप पर आश्रितों के लिए कितने कवरेज की जरूरत है। टर्म इंश्योरेंस कवरेज आपकी सालाना आय और देनदारियों का 10-20 गुना होता है। आसान शब्दों में समझें तो, मान लीजिए कि आपकी सालाना आय 5 लाख रुपये है और 20 लाख का कर्ज है तो ऐसी स्थिति में आप 1 करोड़ के इंश्योरेंस कवर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
टर्म प्लान लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
- फोटो : Pixabay
- अगर आप कम उम्र में ही टर्म प्लान लेते हैं तो प्रीमियम कम रहता है। वहीं अधिक उम्र में लेने से टर्म प्लान की कॉस्ट बढ़ती जाती है और इसमे प्रीमियम भी हाई रहता है।
विज्ञापन
टर्म प्लान लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
- फोटो : istock
- टर्म प्लान लेने से पहले ये भी देख लें कि आप कितने समय तक काम कर सकते हैं। अगर आप 25 साल के हैं और 60 की उम्र तक काम करने के इच्छुक हैं तो आपको अपनी आय को कवर कराने के लिए 35 वर्ष के टेनर या अवधि के लिए आवेदन करना होगा।