बैंकिंग की दुनिया में पैन कार्ड का इस्तेमाल काफी जरूरी है। पैन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसके जरिए कई सारे बैंके के लेन-देन से संबंधित काम किए जाते हैं। इसके अलावा आयकर रिटर्न भरने के लिए भी पैन कार्ड की बहुत जरूरत पड़ती है। लेकिन सिर्फ इन दो कामों के लिए ही पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं होती, और बहुत काम होते हैं जहां पैन कार्ड अनिवार्य होता है।
{"_id":"5f0a85bc566b6972152ac63f","slug":"pan-card-is-important-in-many-things-from-cash-withdrawal-to-to-deposit-know-here-how-to-apply","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पैन कार्ड के बिना नहीं कर पाएंगे ये जरूरी काम, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई","category":{"title":"Personal Finance","title_hn":"पर्सनल फाइनेंस","slug":"personal-finance"}}
पैन कार्ड के बिना नहीं कर पाएंगे ये जरूरी काम, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Tanuja Yadav
Updated Sun, 12 Jul 2020 09:08 AM IST
विज्ञापन
पैन कार्ड
Trending Videos
पैन कार्ड
पैन कार्ड के बिना नहीं कर सकते ये काम
- बैंक खाते खुलवाने से लेकर एफडी या डीमैट खाता नहीं खुलवा सकते
- रुपये को विदेशी मुद्रा में नहीं बदल सकते
- एक बार में बैंक में 50,000 रुपये से ज्यादा जमा नहीं कर सकते
- बिना पैन कार्ड आयकर रिटर्न भरना मुश्किल
- विदेशी यात्रा का टिकट बुक करने के लिए पैन कार्ड जरूरी नहीं तो ज्यादा होगा खर्चा
- बच्चों को विदेशी पढ़ाई के लिए भेजना हो तो पैन कार्ड जरूरी
- वाहन खरीदने, प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के लिए पैन कार्ड जरूरी
- होटल या रेस्त्रां में 50,000 से ज्यादा भुगतान नहीं कर सकते
विज्ञापन
विज्ञापन
PAN CARD
- फोटो : self
पैन कार्ड बनवाने के लिए उठाएं ये कदम
- आवेदन करने के लिए पहले एनएसडीएल (NSDL) की वेबसाइट पर जाएं
- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html यहां क्लिक कर सकते हैं
- यहां आवेदन का प्रकार चुनने के बाद श्रेणी को चुनना होगा
- नाम, जन्म तिथि, ई-मेल और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरें
- इसके बाद फॉर्म जमा करें, आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा
- Continue with the PAN Application Form वाले विकल्प पर क्लिक करें
- यहां केवाईसी जमा करें और फिर अपनी निजी जानकारी भरें
- अंत में जरूरी प्रमाणपत्रों के साथ घोषणा पत्र देना होगा
- इसके बाद भुगतान कर सकते हैं, भारतियों के लिए ये केवल 99 रुपये में हो जाता है और विदेशियों के लिए 864 रुपये में
- इसके बाद रसीद आएगी जिसका प्रिंट लेकर उसमें अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो लगा दें और इसे NSDL के पते पर भेज दें।